हरिद्वार । आईसीसी के चेयरमैन और केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह के बेटे जय शाह अपनी माता, पत्नी और बच्चों के साथ रविवार को हरिद्वार पहुंचे। जय शाह ने सपरिवार हरकी पैड़ी पर मां गंगा की पूजा अर्चना की और गंगा आरती में भाग लिया।
मुजफ्फरनगर के दरोगा ने बुलंदशहर में जाकर मचाया तांडव,दरोगा के खिलाफ मुकदमा दर्ज
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के बेटे आईसीसी के चेयरमैन जय शाह अपने परिवार के साथ रविवार देर शाम हरिद्वार पहुंचे। उन्होंने हरकी पैड़ी पर विधि विधान के साथ मां गंगा की पूजा अर्चन की और गंगा आरती में भाग लिया। गंगा सभा के अध्यक्ष नितिन गौतम ने बताया कि जय शाह अपनी माता सोनल शाह, पत्नी ऋषिता पटेल शाह ,तीनों बच्चों और अन्य परिजनों के साथ आए थे। उन्होंने पहले हर की पैड़ी पर मां गंगा की पूजा अर्चना की और गंगा जी का आशीर्वाद लिया। इसके बाद उन्होंने प्रतिदिन होनेे वाली सायंकालीन गंगा आरती में भी भाग लिया।
मुजफ्फरनगर में संत से थाना प्रभारी और दरोगा ने की वसूली, मंदिर के पैसे से ही मगांता है शराब
गंगा आरती के बाद जय शाह और उनके परिवार का गंगा सभा के अध्यक्ष नितिन गौतम, महामंत्री तन्मय वशिष्ठ, सभापति कृष्ण कुमार सहित अन्य पदाधिकारियों ने स्वागत किया और उन्हें गंगा जी का प्रसाद भेंट किया।
हिंदू लड़कियों से दुष्कर्म की जांच करने पहुंची महिला आयोग की टीम, पुलिस पर उठाये सवाल
जय शाह ने गंगा सभा की विजिटर बुक में लिखा कि वह यहां आकर अभिभूत हैं और 5 वर्ष बाद हरिद्वार आए हैं। उन्होंने लिखा कि वह अब हर वर्ष गंगा मां का आशीर्वाद लेने आया करेंगे।