गाजियाबाद। शहर में कुत्तों के हमले की घटनाएं थमने का नाम नहीं ले रहीं। ताज़ा मामला मोदीनगर इलाके के निवाड़ी थाना क्षेत्र का है, जहां एक पिटबुल कुत्ते ने 12 वर्षीय मासूम दिव्यांश पर उस वक्त हमला कर दिया, जब वह सुबह मॉर्निंग वॉक के लिए अपने बड़े भाई के साथ निकला था। घायल हालत में बच्चे को तत्काल इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया। डॉक्टरों के अनुसार, बच्चे की हालत गंभीर है और उसे गहरी चोटें आई हैं।
दिव्यांश के परिवार ने जब इस घटना की शिकायत पिटबुल के मालिकों से की, तो आरोप है कि उन्होंने उल्टा परिवार को ही धमकाना शुरू कर दिया। परिजनों ने पूरे मामले की शिकायत निवाड़ी थाना पुलिस से की, जिस पर पुलिस ने पिटबुल मालिकों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर ली है और मामले की जांच शुरू कर दी है। घटना के बाद पूरे इलाके में डर और गुस्से का माहौल है।
घायल पीड़ित दिव्यांश ने बताया कि घटना 8 अप्रैल की सुबह करीब 6 बजे की है। दिव्यांश और उसका भाई रोज़ की तरह मॉर्निंग वॉक पर निकले थे। तभी पड़ोस में रहने वाले सिंदबाज और रिंकू के पिटबुल कुत्ते ने अचानक मेरे पर हमला कर दिया। बताया कि पिटबुल ने उसे ज़मीन पर गिराकर उसके प्राइवेट पार्ट को बुरी तरह काटा और शरीर के अन्य हिस्सों पर भी कई जगह गंभीर चोटें पहुंचाईं। उसके भाई ने किसी तरह बीच-बचाव कर उसे बचाया, लेकिन इस दौरान पिटबुल ने उसके भाई के हाथ पर भी काट लिया।