मुजफ्फरनगर – समाजवादी पार्टी ने भी नगरपालिका परिषद मुजफ्फरनगर के लिए अपने सभासद प्रत्याशियों की सूची जारी कर दी है।
जिला अध्यक्ष जिया चौधरी द्वारा जारी की गई सूची के मुताबिक वार्ड 1 से श्रीमती किरण देवी, 2 से श्रीमती बबली, 3 से श्रीमती अनीता, 4 से प्रवीण कुमार, 5 से श्रीमती एकता, 7 से ताहिर मिर्जा, 9 से श्रीमती रीना देवी, 10 से श्रीमती शिखा कौशिक, 11 से पुष्पेंद्र कुमार बालियान,वार्ड 12 से मोहम्मद उमर खान, 13 से मोहसिन मलिक, 15 से श्रीमती सरिता, 16 से केशव झाम्ब, 18 से सुनील बालियान 19 से जितेंद्र कुमार तंवर, 20 से दिलशाद अहमद, 21 से ललित चौधरी, 22 से श्रीमती चांदनी, 23 से अंकित कुमार, 24 से राजा कश्यप, 32 से रामपाल सिंह पाल, 34 से श्रीमती शाहीन, 35 से आशीष बालियान, 37 से अमित अरोड़ा उर्फ जॉनी, 38 से श्रीमती मर्जबाना, 40 से दुर्गेश पाल, 41 से राहुल शुक्ला, 49 से शाहिद, 51 से अब्दुल सत्तार, 52 से वाजिद अली, 53 से मोहम्मद अन्नू, 54 से शहजाद चीकू और 55 से श्रीमती काशिका प्रवीण को प्रत्याशी बनाया गया है।