Wednesday, April 23, 2025

पहलगाम में हुए आतंकी हमले में कानपुर के कारोबारी की भी हुई मौत, नाम पूछकर मारी गोली

कानपुर। कश्मीर के पहलगाम में मंगलवार को हुए आतंकी हमले में कानपुर के शुभम द्विवेदी (31) की गोली मारकर हत्या कर दी गई। वह अपनी पत्नी और परिवार के 11 सदस्यों के साथ कश्मीर घूमने गए थे। इसी दौरान आतंकियों ने नाम पूछ कर सिर पर गोली मार दी।

बुलंदशहर में बहू ने प्रेमी के साथ मिलकर कर दी ससुर की हत्या, देख ली थी बहु की रंगरलियां

परिजनों ने जानकारी देते हुए बताया कि शुभम और उनकी पत्नी एशान्या घुड़सवारी करते हुए पहाड़ियों पर गए हुए थे। परिवार के बाकी लोग नीचे ही थे लेकिन एकाएक वहां भगदड़ मच गई और कुछ देर बाद जानकारी हुई कि आतंकियों ने गोली बारी शुरू कर दी है।

[irp cats=”24”]

जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में आतंकी हमला, 28 पर्यटकों की मौत, गृह मंत्री श्रीनगर पहुंचे

मृतक के चचेरे भाई सौरभ ने बताया कि भाभी एशान्या ने फोन पर जानकारी दी कि आतंकी सेना की वर्दी पहन कर आए और अंधाधुंध गोलियां चलाने लगे। जिससे वहां पर भगदड़ मच गई। इस दौरान एक आतंकी शुभम के पास आया और उसका नाम पूछा फिर सिर पर गोली मार दी। जिससे वह जमीन पर ही गिर गए। जबकि उनकी पत्नी बेहोश हो गयीं। सूचना पर पहुंची पुलिस और सेना ने उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया।

विनेश फोगाट को प्लॉट के साथ चार करोड़ भी मिलेंगे, सीएम नायब सैनी ने दी मंजूरी

पहाड़ी के नीचे मौजूद घर के बाकी सदस्यों को घटना की सूचना हुई तो वह लोग अपने बेटे और बहू को ढूंढने निकले, शाम को जब मृतकों में उनके बेटे की पहचान हुई तो इसकी सूचना कानपुर में फोन कर दी गई।

पुलिस के दरोगा की बेटी बनी आईएएस टॉपर, सहारनपुर की कोमल पुनिया को मिला छठा स्थान
शुभम द्विवेदी के पिता संजय द्विवेदी कानपुर में सीमेंट व्यापारी हैं। उनका परिवार महाराजपुर थाना क्षेत्र के हाथी गांव का रहने वाला है। कुछ समय से सभी लोग चकेरी थाना अंतर्गत श्याम नगर में रहते हैं। शुभम की 12 फरवरी को शादी हुई थी। 17 अप्रैल को वह अपनी पत्नी के साथ कश्मीर घूमने गए थे। साथ में उनकी मां सीमा, पिता संजय, बहन आरती, बहनोई शुभम दुबे समेत दोनों परिवारों के कुल 11 लोग घूमने गए थे। बुधवार को सभी की वापसी थी लेकिन एक दिन पहले ही आतंकी हमला हो गया।

मुज़फ्फरनगर के शुक्रतीर्थ में गन्दगी पर साधु-संत खफा, योगी की घोषणा भी निकली फर्जी, विधायक भी भड़की
जम्मू कश्मीर में हुए आतंकी हमले में अभी तक मरने वालों का आंकड़ा तो सामने नहीं आया है। लेकिन कुछ मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो अभी तक 26 लोगों की मौत हो चुकी है। जबकि बीस से ज्यादा लोग घायल बताए जा रहे हैं। मरने वालों में भारतीयों के साथ-साथ विदेशी पर्यटक भी शामिल है।

मुज़फ्फरनगर में कॉस्मेटिक व्यापारी के घर पर बदमाशों ने धावा बोला, 3 घंटे में हो गई 2 लूट
मीडिया रिपोर्ट्स में यह भी दावा किया जा रहा है कि आतंकियों ने टूरिस्ट पर बंदूक तानकर पहले तो उनसे नाम पूछा फिर कलमा पढ़ने को कहा इसके बाद गोली मार दी।

- Advertisement -

Royal Bulletin के साथ जुड़ने के लिए अभी Like, Follow और Subscribe करें |

 

Related Articles

STAY CONNECTED

76,719FansLike
5,532FollowersFollow
150,089SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय