गाजियाबाद। महाशिवरात्रि पर्व पर नगर निगम व स्वास्थ्य विभाग की टीम दूधेश्वरनाथ महादेव मंदिर में तैनात रहेगी। स्वास्थ्य विभाग और नगर निगम के अधिकारियों ने श्री दूधेश्वर नाथ मंदिर का दौरा कर तैयारियों की समीक्षा की। नगर आयुक्त विक्रमादित्य सिंह मलिक ने मंदिर के पीठाधीश्वर श्रीमहंत नारायण गिरि से मिलकर आशीर्वाद लिया।
मुज़फ्फरनगर में चेयरपर्सन मीनाक्षी स्वरूप ने किया औचक निरीक्षण, बेहतर सफाई के लिए दिए निर्देश
नगर आयुक्त विक्रमादित्य सिंह मलिक के नेतृत्व में नगर निगम के अपर नगर आयुक्त अवनींद्र कुमार, निर्माण विभाग से एनके चौधरी, स्वास्थ्य विभाग से डॉ. मिथिलेश, उद्यान विभाग से डॉ. अनुज सिंह, जलकल विभाग से केपी आनंद, प्रकाश विभाग से आस कुमार मंदिर पहुंचे।
अधिकारियों ने मंदिर में पूजा-अर्चना कर सफाई, प्रकाश आदि व्यवस्थाओं को लेकर महंत नारायण गिरी से चर्चा की। सीएमओ के निर्देश पर स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों व मेडिकल टीम ने मंदिर में श्रीमहंत नारायण गिरि महाराज से भेंट की और स्वास्थ्य सेवा को लेकर चर्चा की।