Thursday, May 15, 2025

मुज़फ्फरनगर में दबंगों की धमकियों से टूटा रिश्ता, शादी की तैयारियों के बीच फैलाया झूठ, मुकदमा दर्ज

मोरना (मुज़फ्फरनगर) शादी एक पवित्र बंधन होता है, पर जब इसमें बाहरी हस्तक्षेप और दबंगई शामिल हो जाए तो यह परिवारों के लिए अभिशाप बन जाता है। ऐसा ही एक हैरान कर देने वाला मामला भोपा थाना क्षेत्र के एक गांव से सामने आया है, जहां कुछ दबंगों की वजह से युवती का रिश्ता टूट गया और परिवार पर सामाजिक व आर्थिक संकट टूट पड़ा।

मुजफ्फरनगर के उद्योगपति विशु तायल फिर विवाद में, छुट्टी मांगने पर ड्राइवर को दी थप्पड़ों की सजा, वीडियो वायरल

जानकारी के अनुसार, एक ग्रामीण निवासी व्यक्ति की पुत्री की शादी कस्बा जानसठ के एक युवक से तय हुई थी। शादी की तिथि 17 मई तय की गई थी और बारात आने की पूरी तैयारियां की जा चुकी थीं। परिवार में खुशी का माहौल था, लेकिन 11 मई को अचानक एक तूफान सा आ गया।

मुजफ्फरनगर दंगा 2013: 11 आरोपी साक्ष्य के अभाव में बरी, पीड़ित परिवार ने बदला बयान

पीड़ित का आरोप है कि गांव बेहड़ा थ्रू और यूसुफपुर निवासी कुछ व्यक्तियों ने जानबूझकर वर पक्ष को भ्रामक व आपत्तिजनक बातें बताईं। यहां तक कि वीडियो वायरल करने की धमकी दी गई, जिससे वर पक्ष भ्रमित हो गया और उन्होंने रिश्ता तोड़ दिया। इस घटनाक्रम ने पीड़ित परिवार को गहरे सदमे में डाल दिया।

मुजफ्फरनगर में सरकारी स्कूल बना मिसाल, डीएम ने की सराहना, कहा– “यह आदर्श मॉडल बने पूरे प्रदेश के लिए”

पीड़ित पिता ने बताया कि इस घटनाक्रम से उन्हें करीब पांच लाख रुपये का आर्थिक नुकसान हुआ है। इससे भी ज्यादा दुखद यह है कि समाज में उनकी प्रतिष्ठा को ठेस पहुंची है। आरोपियों ने यहीं तक सीमित न रहते हुए, युवती की शादी कहीं और करने पर जान से मारने की धमकी दी है। साथ ही, सत्यम नामक युवक के साथ जबरदस्ती शादी कराने की बात भी कही जा रही है।

मुजफ्फरनगर में सरकारी स्कूल बना मिसाल, डीएम ने की सराहना, कहा– “यह आदर्श मॉडल बने पूरे प्रदेश के लिए”

परिवार ने इस डर के माहौल में पुलिस से मदद की गुहार लगाई है। पीड़िता के पिता की तहरीर पर पुलिस ने सत्यम निवासी बेहड़ा थ्रू, उसके पिता सोहनवीर, तथा यूसुफपुर निवासी अंकित व शुभम के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। पुलिस मामले की गंभीरता से जांच कर रही है।

 

 

- Advertisement -

Royal Bulletin के साथ जुड़ने के लिए अभी Like, Follow और Subscribe करें |

 

Related Articles

STAY CONNECTED

87,026FansLike
5,553FollowersFollow
153,919SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय