मुजफ्फरनगर – भारतीय किसान यूनियन (भाकियू) के राष्ट्रीय प्रवक्ता चौधरी राकेश टिकैत ने संगठन के आगामी राष्ट्रीय किसान कुंभ, राष्ट्रीय अधिवेशन एवं चिंतन शिविर की तारीखों की घोषणा करते हुए इससे जुड़े दिशा-निर्देश साझा किए हैं। यह वार्षिक आयोजन 16, 17 और 18 जून 2025 को उत्तराखंड के हरिद्वार में आयोजित किया जाएगा, जिसमें देशभर से किसान, संगठन के पदाधिकारी और कार्यकर्ता बड़ी संख्या में शिरकत करेंगे।
इस आयोजन को लेकर तैयारियां ज़ोरों पर हैं। बुधवार को हरिद्वार जिले से भाकियू के जिलाध्यक्ष विजय शास्त्री, गढ़वाल मंडल अध्यक्ष संजय चौधरी, युवा जिलाध्यक्ष लवकुश कुमार सहित सैकड़ों कार्यकर्ता मुजफ्फरनगर स्थित टिकैत निवास पहुंचे। यहां आयोजित बैठक में आयोजन की व्यवस्थाओं और रणनीतियों पर विस्तार से चर्चा की गई।
मुज़फ्फरनगर में दबंगों की धमकियों से टूटा रिश्ता, शादी की तैयारियों के बीच फैलाया झूठ, मुकदमा दर्ज
चौधरी राकेश टिकैत ने बताया कि आयोजन से एक दिन पहले यानी 15 जून से सभी जिम्मेदारियाँ पदाधिकारियों को सौंप दी जाएंगी, ताकि शिविर के दौरान व्यवस्थाओं में कोई कमी न रह जाए। उन्होंने निर्देश दिए कि चिंतन शिविर में शामिल होने वाले प्रतिनिधियों के लिए भोजन, चिकित्सा और ठहरने की व्यवस्था व्यवस्थित होनी चाहिए। उन्होंने कहा कि हर वर्ष इसी माह हरिद्वार में किसान कुंभ आयोजित किया जाता है, जो संगठन की समीक्षा और भविष्य की रणनीतियों का महत्वपूर्ण मंच बन चुका है।
खुब्बापुर थप्पड़कांड के पीड़ित बच्चे को शारदेन स्कूल कर रहा परेशान, यूपी सरकार करेगी खर्च वहन
बैठक में टिकैत ने हरिद्वार की एक शुगर मिल द्वारा हरियाणा के किसानों के 50 करोड़ रुपये का भुगतान लंबित होने का मुद्दा भी उठाया। उन्होंने स्पष्ट किया कि यह मामला भविष्य के किसी भी आंदोलन में शामिल किया जाएगा और देश के किसी भी किसान के साथ अन्याय या शोषण को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा, चाहे वह हरियाणा, उत्तर प्रदेश या पंजाब का हो।
इस बैठक में उत्तराखंड भाकियू कोषाध्यक्ष सुक्रमपाल सिंह, मुकेश कुमार, आकाश सचदेवा, विनोद तोमर, सुदीप, अरुण, चमनलाल, आकाश चौधरी, अभिषेक पाल, जतिन, बलराम सिंह, योगेंद्र बालियान, हाजी हसन, फुरकान राव, नवीन कुमार, प्रशांत कुमार सहित सैकड़ों कार्यकर्ता उपस्थित रहे।