मुज़फ्फरनगर। मुज़फ्फरनगर में आगामी 12 अप्रैल को शहर में बालाजी महाराज की भव्य और विशाल शोभा यात्रा निकाली जाएगी। इसे लेकर मंदिर समिति और पुलिस प्रशासन ने तैयारियां तेज़ कर दी हैं। शोभा यात्रा को शांतिपूर्ण और व्यवस्थित ढंग से सम्पन्न कराने के लिए सुरक्षा व्यवस्था को लेकर अधिकारियों ने कमान संभाल ली है।
अपर जिलाधिकारी नरेंद्र बहादुर सिंह और एसपी सिटी सत्यनारायण प्रजापत ने शोभा यात्रा के निर्धारित मार्गों का स्थलीय निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया और मंदिर समिति के पदाधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।
निरीक्षण के दौरान एसपी सिटी सत्यनारायण प्रजापत ने साफ निर्देश दिए कि संकरी गलियों और बाजार क्षेत्रों में बड़े डीजे की एंट्री प्रतिबंधित रहेगी, जिससे भीड़भाड़ और अव्यवस्था से बचा जा सके।
शोभा यात्रा मार्ग में भगत सिंह रोड, सर्राफा बाजार, बकरा मार्केट, अंसारी रोड, शिव चौक और नई मंडी सहित प्रमुख स्थान शामिल हैं। इन सभी मार्गों का अधिकारियों और मंदिर समिति के सदस्यों द्वारा निरीक्षण किया गया। मौके पर पुलिस बल और स्थानीय प्रशासन की टीमें भी मौजूद रहीं।