Sunday, May 4, 2025

एडिशनल एसपी सम्भल की आपत्तिजनक टिप्पणी पर हाईकोर्ट सख्त, विभागीय कार्यवाही के आदेश

संभल। उत्तर प्रदेश के सम्भल जनपद में तैनात अपर पुलिस अधीक्षक (एडिशनल एसपी) श्रीशचंद्र द्वारा दरगाह और हज़रत सैय्यद सालार मसूद गाज़ी को लेकर की गई कथित आपत्तिजनक टिप्पणी पर इलाहाबाद हाईकोर्ट ने सख्त रुख अपनाते हुए उनके खिलाफ विभागीय कार्यवाही किए जाने का आदेश दिया है।

लखनऊ में वाजपेयी कचौड़ी भंडार पर जीएसटी ने मारा छापा, पिछले साल लग गई थी आग

[irp cats=”24”]

हाईकोर्ट ने अपने आदेश में कहा कि संबंधित अधिकारी की टिप्पणी न केवल एक धर्म विशेष की आस्था को ठेस पहुंचाने वाली है, बल्कि यह प्रशासनिक ज़िम्मेदारियों की भी गंभीर अवहेलना है। अदालत ने मामले की गंभीरता को देखते हुए स्पष्ट निर्देश दिए हैं कि याचिकाकर्ता उचित प्राधिकरण के समक्ष जाकर दोषी अधिकारी के विरुद्ध आवश्यक कार्रवाई सुनिश्चित कराएं।

दिल्ली के युवक की हत्या में होटल कर्मी समेत दो गिरफ्तार, जंगल में युवक की लाश

कोर्ट ने यह भी कहा कि पुलिस जैसे जिम्मेदार पद पर बैठे अधिकारी से अपेक्षा होती है कि वह सभी वर्गों की धार्मिक भावनाओं का सम्मान करते हुए अपने दायित्वों का निर्वहन करे। मामले में की गई टिप्पणी से समाज में तनाव की स्थिति उत्पन्न हो सकती थी, जिसे कदापि स्वीकार नहीं किया जा सकता।

आगरा में मस्जिद में मांस का थैला रख माहाैल बिगाड़ने की साजिश बेनकाब, नजरूद्दीन गिरफ्तार

हाईकोर्ट का यह फैसला धार्मिक सौहार्द बनाए रखने और प्रशासनिक जिम्मेदारियों के प्रति संवेदनशीलता को लेकर एक महत्वपूर्ण उदाहरण के रूप में देखा जा रहा है।

- Advertisement -

Royal Bulletin के साथ जुड़ने के लिए अभी Like, Follow और Subscribe करें |

 

Related Articles

STAY CONNECTED

80,337FansLike
5,552FollowersFollow
151,200SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय