शामली। केंद्र सरकार के कार्यकाल के आठ वर्ष पूर्ण होने और भारतीय जनता पार्टी के स्थापना दिवस के अवसर पर चलाए जा रहे गांव/वार्ड चलो प्रवासी अभियान के तहत प्रदेश उपाध्यक्ष एवं एमएलसी मोहित बेनीवाल शुक्रवार को शामली जनपद के थानाभवन पहुंचे। इस दौरान जगह-जगह पार्टी कार्यकर्ताओं ने उनका फूल-मालाओं से जोरदार स्वागत किया।
आगरा में मस्जिद में मांस का थैला रख माहाैल बिगाड़ने की साजिश बेनकाब, नजरूद्दीन गिरफ्तार
कार्यक्रम की शुरुआत थानाभवन में स्थित बूढ़ा बाबू तालाब और घासमंडी इलाके से हुई, जहां जिलाध्यक्ष पंकज राणा और पूर्व चेयरमैन संजय शर्मा के नेतृत्व में सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने मोहित बेनीवाल का अभिनंदन किया। इसके बाद वह बालाजी जन्मोत्सव धार्मिक कार्यक्रम में सम्मिलित हुए, जहां उन्होंने हनुमान जी के दर्शन कर दीप प्रज्वलित किया और शोभायात्रा का शुभारंभ किया।
अयोध्या में गेस्ट हाउस के बाथरूम में महिला श्रद्धालुओं के बना रहा था वीडियो, आरोपित गिरफ्तार
इसके बाद मोहित बेनीवाल मोहल्ला नबीपुरा पहुंचे, जहां उन्होंने बीजेपी कार्यकर्ता प्रवेश कुमार के घर पर आयोजित लाभार्थी संवाद कार्यक्रम में हिस्सा लिया। इस दौरान उन्होंने उज्ज्वला योजना, आयुष्मान भारत योजना, प्रधानमंत्री आवास योजना, विधवा पेंशन, वृद्धा पेंशन जैसी केंद्र सरकार की प्रमुख योजनाओं के लाभार्थियों से मुलाकात कर फीडबैक लिया। लाभार्थियों ने सरकार की योजनाओं से मिली सहायता के प्रति संतोष जाहिर किया।
लखनऊ में वाजपेयी कचौड़ी भंडार पर जीएसटी ने मारा छापा, पिछले साल लग गई थी आग
नबीपुरा में ही उन्होंने भाजपा कार्यकर्ता दीपक लांबा, श्रवण नामदेव, जगमाल सैनी, विशाल नामदेव, मंडल अध्यक्ष पवन गौतम समेत कई अन्य कार्यकर्ताओं के आवास पर भी जाकर प्रधानमंत्री योजनाओं के लाभार्थियों से बातचीत की। उन्होंने कार्यकर्ताओं का उत्साहवर्धन करते हुए कहा कि केंद्र और प्रदेश सरकार बिना भेदभाव के समाज के अंतिम पायदान पर खड़े व्यक्ति तक भी योजनाओं का लाभ पहुंचाने में सफल रही है, जिससे देश प्रगति के पथ पर आगे बढ़ रहा है।
इस अवसर पर संजय शर्मा, तुषार कांबोज, विकास अग्रवाल, दीपक लांबा, प्रवेश कुमार, पंकज राणा, पवन गौतम समेत सैकड़ों कार्यकर्ता उपस्थित रहे। मोहित बेनीवाल ने सभी कार्यकर्ताओं से अपील की कि वे जन-जन तक सरकार की उपलब्धियों और कल्याणकारी योजनाओं को पहुंचाएं ताकि अधिक से अधिक लोग लाभान्वित हो सकें।