लखनऊ – प्रदेश की राजधानी लखनऊ में हजरतगंज स्थित वाजपेयी कचौड़ी भंडार की दुकान पर शुक्रवार काे जीएसटी विभाग की टीम ने छापा मार कर मशीनें जब्त की हैं। अधिकारी आमदनी से जुड़े बिल की जांच में जुटे हैं। महिला अधिकारी सहित 10 लाेगाें की टीम ने दुकान के बाहर ही बैठकर पूछताछ की है।
समाजवादी पार्टी जिला कार्यालय पर लटकी तलवार, 1994 में किया गया आवंटन होगा निरस्त
जीएसटी में उपायुक्त परितोष मिश्र ने पत्रकारों से कहा कि वाजपेयी कचौड़ी भंडार की दुकान पर डेली बिल की जांच की गई है। गड़बड़ी की सूचना पर जांच की गई है और फिलहाल तीन घंटे की जांच के बाद टीम ने आवश्यक कागजात सहित वापसी की है। आगे जांच पड़ताल जारी रहेगी।
अयोध्या में गेस्ट हाउस के बाथरूम में महिला श्रद्धालुओं के बना रहा था वीडियो, आरोपित गिरफ्तार
मशहूर कचौड़ी भंडार के दुकान मालिक घनश्याम वाजपेयी हैं। दुकान पर सुबह से देर शाम तक हाेने वाली आमदनी से जुड़े मामले काे लेकर जीएसटी की टीम पहुंची है। बीते वर्ष 2024 में वाजपेयी कचौड़ी भंडार में आग लगने से लाखों का नुकसान हुआ था।