Saturday, April 19, 2025

नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट के पास जमीन बेचने के नाम पर ठगी, 25 हजार का इनामी भू-माफिया गिरफ्तार

नोएडा। गौतमबुद्धनगर की अपराध शाखा पुलिस ने आज 25 हजार रुपए का पुरस्कार घोषित भू-माफिया को गिरफ्तार किया है। अभियुक्त ने कई लोगों से नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट के पास सस्ते दर पर जमीन बेचने के नाम पर करोड़ों रुपए की ठगी कर चुका है। भू-माफिया के गिरोह में शामिल अन्य लोगों की पुलिस तलाश कर रही है।

लखनऊ में बिल्डर ने कब्ज़ा ली सरकारी ज़मीन, कमिश्नर ने दिखाई नाराजगी, एसडीएम-तहसीलदार को किये नोटिस जारी

 

 

गौतमबुद्ध नगर पुलिस कमिश्नरेट के मीडिया सेल द्वारा जारी एक प्रेस नोट के अनुसार थाना सेक्टर-63 पर वादी गौरव व अन्य की तहरीर के आधार पर अभियुक्त सचिन भाटी पुत्र बीएस भाटी आदि 16 अभियुक्तों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया था। पीड़ितों ने शिकायत की थी कि सचिन भाटी तथा अन्य ने नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट के पास जमीन दिखाकर धोखाधड़ी कर जमीन के फर्जी एवं कूटरचित दस्तावेज तैयार कर देना तथा बाद में न तो जमीन देना और न ही पैसे वापस करना रहा। पैसे वापस मांगने पर जान से मारने की धमकी दी गई।

यूपी में चार डीएम कार्यालयों को बम से उड़ाने की मिली धमकी, छानबीन में नहीं मिला काेई विस्फोटक

 

 

इस मामले की जांच-पड़ताल कर रही अपराध शाखा नोएडा पुलिस टीम द्वारा लोकल इंटेलिजेंस एवं गोपनीय सूचना के आधार पर आज कार्रवाई करते हुए उपरोक्त मुकदमा में वांछित अभियुक्त शाकीर पुत्र अख्तर को ग्राम भाईपुर की तरफ जाने वाले रास्ते पर यमुना एक्सप्रेस-वे अंडरपास से गिरफ्तार किया गया है। अभियुक्त की शीघ्र गिरफ्तारी के लिए पुलिस उपायुक्त सेंट्रल नोएडा अपराध द्वारा 25 हजार रुपए का पुरस्कार घोषित किया गया था।

यह भी पढ़ें :  राजद विधायक के घर पुलिस की छापेमारी; 10.5 लाख नकद, 77.5 लाख के ब्लैंक चेक, एक वॉकी टॉकी बरामद

 

यूपी में बीजेपी की फायर ब्रांड नेत्री ऋचा राजपूत को नहीं मिला सरकारी अस्पताल में ईलाज, ट्वीट कर दिया तो मच गया हंगामा !

 

अभियुक्त शाकीर द्वारा अपने अन्य साथियों के साथ मिलकर नोएडा एयरपोर्ट के पास जमीन दिखाकर वादी व उसके साथियों को विश्वास में लिया गया तथा धोखाधड़ी करते हुए फर्जी एवं कूटरचित दस्तावेज तैयार कर करोड़ों रूपयों की धोखाधड़ी की गयी।  उक्त मुकदमें में नामजद एवं विवेचनात्मक कार्यवाही के दौरान प्रकाश में आए कुल 22 अभियुक्तों के विरुद्ध अब तक कार्रवाई की जा चुकी है।

- Advertisement -

Royal Bulletin के साथ जुड़ने के लिए अभी Like, Follow और Subscribe करें |

 

Related Articles

STAY CONNECTED

76,719FansLike
5,532FollowersFollow
150,089SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय