Saturday, May 10, 2025

गाजियाबाद में पुलिस कमिश्नर के तबादले पर लोनी विधायक के समर्थकों ने मनाया जश्न, बोले- ‘रामकथा के द्रोही को मिला जवाब’

गाजियाबाद। जिले में पुलिस कमिश्नर अजय कुमार मिश्रा के तबादले के बाद राजनीतिक हलचल तेज हो गई है। लोनी के भाजपा विधायक नंदकिशोर गुर्जर के समर्थकों ने इसे “रामकथा के सम्मान की जीत” बताते हुए जमकर जश्न मनाया। उनके आवास पर ढोल-नगाड़े बजे, आतिशबाजी हुई और लड्डू बांटकर खुशी जाहिर की गई।

यूपी में बीजेपी की फायर ब्रांड नेत्री ऋचा राजपूत को नहीं मिला सरकारी अस्पताल में ईलाज, ट्वीट कर दिया तो मच गया हंगामा !

तबादले की सूचना मिलते ही विधायक के लोनी स्थित आवास पर समर्थकों की भीड़ जुटनी शुरू हो गई। विधायक नंदकिशोर गुर्जर ने स्वयं अपने हाथों से समर्थकों को लड्डू खिलाए। समर्थकों का कहना था कि यह “रामकथा और आस्था के अपमान” का जवाब है।

शाहनवाज राणा पर बेटे समेत लगी गैंगस्टर, समधी पूर्व विधायक मौहम्मद गाजी भी फंसे, पुलिस ने किया नोटिस जारी

गौरतलब है कि 20 मार्च को रामकथा यात्रा के दौरान हुए विवाद के बाद विधायक गुर्जर फटे कुर्ते और नंगे पैर यात्रा पर हैं। उनका कहना था कि वह तब तक सामान्य वस्त्र नहीं पहनेंगे जब तक “रामकथा के अपमान का जवाब” नहीं मिल जाता।

लखनऊ में बिल्डर ने कब्ज़ा ली सरकारी ज़मीन, कमिश्नर ने दिखाई नाराजगी, एसडीएम-तहसीलदार को किये नोटिस जारी

नंदकिशोर गुर्जर ने  बताया कि “मैंने संकल्प लिया था कि जब तक रामकथा के द्रोहियों को जवाब नहीं मिलता, तब तक फटे कुर्ते और नंगे पैर ही रहूंगा। अब समाज ने मुझे फिर से सम्मान दिया है। आज सहारनपुर की मीटिंग में मैं यह नया कुर्ता पहनूंगा।”

उन्होंने बिना किसी का नाम लिए हुए पूर्व पुलिस कमिश्नर को “रामकथा का द्रोही” बताया और कहा कि अब इतिहास उन्हें इसी नाम से याद रखेगा।

इस मौके पर 36 बिरादरियों के प्रतिनिधियों ने विधायक को नया कुर्ता और पगड़ी भेंट की, जिसे उन्होंने “सम्मान की पुनर्प्राप्ति” बताया। समर्थकों ने इसे “आस्था की जीत” करार दिया।

- Advertisement -

Royal Bulletin के साथ जुड़ने के लिए अभी Like, Follow और Subscribe करें |

 

Related Articles

STAY CONNECTED

80,337FansLike
5,552FollowersFollow
151,200SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय