Wednesday, April 16, 2025

शाहनवाज राणा पर बेटे समेत लगी गैंगस्टर, समधी पूर्व विधायक मौहम्मद गाजी भी फंसे, पुलिस ने किया नोटिस जारी

मुजफ्फरनगर- चित्रकूट जेल में बंद पूर्व विधायक शाहनवाज राणा की मुसीबतें कम होने का नाम नहीं ले रही है, उनके खिलाफ गैंगस्टर एक्ट की धारा में एक और मुकदमा दर्ज हो गया है। राणा स्टील पर जीएसटी के छापे के दौरान हुए विवाद में शाहनवाज राणा को मौके से गिरफ्तार कर लिया गया था। कई महीने बीतने के बाद भी तब से वह लगातार जेल में ही है ,इस बीच उनके विरुद्ध कई और मुकदमे दर्ज कर दिए गए। अब उनके समधी और बिजनौर के पूर्व बसपा विधायक मौहम्मद गाज़ी की मुसीबत भी बढ़ती नज़र आ रही है। 

यूपी में 11 आईपीएस अफसरों के तबादले, गाज़ियाबाद-आगरा के पुलिस कमिश्नर, बुलंदशहर, मथुरा,बागपत,बाराबंकी के एसपी बदले

बीते दिनों मुज़फ्फरनगर जेल में उनके पास एक मोबाइल फोन बरामद होने पर जेलर राजेश कुमार सिंह के साथ उनकी कहा सुनी हो गई थी, इसके बाद जेलर राजेश कुमार सिंह ने उनके खिलाफ थाना नई मंडी में एक और मुकदमा दर्ज करा दिया था जेलर द्वारा दर्ज कराये मुकदमे के बाद शाहनवाज राणा को मुज़फ्फरनगर से चित्रकूट जेल भेज दिया गया था,अब

यूपी सरकार ने 6 DM समेत 16 IAS अफ़सरों का किया तबादला, मुजफ्फरनगर के सीडीओ भी बदले

उनके खिलाफ एक और मुकदमा दर्ज हो गया है। मंगलवार को सिविल लाइन थाने में पूर्व विधायक शाहनवाज राणा, उनके बेटे शाह आज़म राना समेत कामरान राणा, जिया अब्बास जैदी और तौसीफ के खिलाफ गैंगस्टर एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया गया है, जिसके बाद पूर्व विधायक की मुसीबत और बढ़ती नज़र आ रही है। 

यूपी में बीजेपी की फायर ब्रांड नेत्री ऋचा राजपूत को नहीं मिला सरकारी अस्पताल में ईलाज, ट्वीट कर दिया तो मच गया हंगामा !

यह भी पढ़ें :  अमेरिका ने फार्मा उत्पादों पर शुल्क बढ़ाने की बनाई योजना, पहले निशाने पर चीन

इसी बीच जेल में मिले मोबाइल कांड में शाहनवाज राणा के समधी और बिजनौर के पूर्व विधायक मोहम्मद गाजी भी चपेट में आ गए हैं, पुलिस ने  पूर्व विधायक मोहम्मद गाजी पर कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी है। विवेचक ने नोटिस जारी कर मोहम्मद गाजी को बयान के लिए तलब किया है। दरअसल शाहनवाज के पास मिले मोबाइल की जांच में पता चला था कि

मुजफ्फरनगर के पूर्व और वर्तमान में आगरा के डीएम अरविंद मलप्पा के बंगारी है यूपी के सबसे अमीर IAS, करोड़ों की है सम्पत्ति

वह सिम आमिर पुत्र एहसान निवासी मोहल्ला समना सराय शेरकोट जिला बिजनौर ने अपने नाम से खरीद कर बिजनौर जिले की बढ़ापुर विधानसभा सीट से बसपा के पूर्व विधायक मोहम्मद गाजी को दिया था, आमिर उन्हीं के यहां नौकरी करता है,जेल में सिम देने कौन आया था, इसकी जानकारी आमिर ने पुलिस को नहीं दी थी। पुलिस ने आमिर को गिरफ्तार कर लिया था लेकिन पूछताछ के बाद 141 का नोटिस देकर थाने से जमानत पर छोड़ दिया था।

लखनऊ में बिल्डर ने कब्ज़ा ली सरकारी ज़मीन, कमिश्नर ने दिखाई नाराजगी, एसडीएम-तहसीलदार को किये नोटिस जारी

एसपी सिटी सत्यनारायण प्रजापत ने बताया कि पूछताछ में आमिर ने मोहम्मद गाजी को सिम देने की बात कही है। इसी आधार पर पूछताछ के लिए मोहम्मद गाजी को बयान दर्ज कराने के लिए नोटिस भेजा गया है। इसके बाद ही आगे की कार्रवाई की जाएगी। मोबाइल किसके माध्यम से पूर्व विधायक शाहनवाज राना के पास जेल में पहुंचा था, इसकी तह तक जाने के लिए पूर्व विधायक से मिले मोबाइल की काल डिटेल खंगाली जा रही है। शाहनवाज राणा की मुसीबतें फिलहाल लगातार बढ़ती जा रही है और उन्हें किसी राहत के आसार नजर नहीं आ रहे है। 
- Advertisement -

Royal Bulletin के साथ जुड़ने के लिए अभी Like, Follow और Subscribe करें |

 

Related Articles

STAY CONNECTED

76,719FansLike
5,532FollowersFollow
150,089SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय