लखनऊ। यूपी में मंगलवार देर रात एक बड़ा प्रशासनिक फेरबदल किया गया जिसमें कई आईपीएस अफसरों के तबादले हुए।
जारी हुई लिस्ट के मुताबिक, 11 आईपीएस अफसरों के तबादले हुए हैं जिनमें गाज़ियाबाद और आगरा के कमिश्नर बदले गए। साथ ही बुलंदशहर, मथुरा, बाराबंकी और बागपत के पुलिस कप्तान बदले गए हैं।
आगरा में तैनात पुलिस कमिश्नर जे. रविन्दर गौड़ को गाजियाबाद का पुलिस कमिश्नर बनाया गया है जबकि पुलिस महानिरीक्षक आगरा दीपक कुमार को आगरा पुलिस कमिश्नरेट में ही पुलिस कमिश्नर बना दिया गया है।
एडीजी एटीएस लखनऊ नीलाब्जा चौधरी को एडीजी सीआईडी लखनऊ में तैनाती दी गई है। गाजियाबाद पुलिस कमिश्नरेट में कमिश्नर के पद पर तैनात अजय कुमार मिश्रा को पुलिस महानिरीक्षक प्रयागराज परिक्षेत्र बनाया गया है।
पुलिस महानिरीक्षक प्रयागराज प्रेम कुमार गौतम को पुलिस महानिरीक्षक एटीएस लखनऊ व पुलिस उपमहानिरीक्षक/वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मथुरा शैलेश कुमार पांडेय को पुलिस उपमहानिरीक्षक आगरा बनाया गया है।
यूपी सरकार ने 6 DM समेत 16 IAS अफ़सरों का किया तबादला, मुजफ्फरनगर के सीडीओ भी बदले
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक बुलंदशहर श्लोक कुमार को एसएसपी मथुरा, एसपी बाराबंकी दिनेश कुमार सिंह को एसएसपी बुलंदशहर, एसपी बागपत अर्पित विजयवर्गीय को एसपी बाराबंकी व सेनानायक छठी वाहिनी पीएसी मेरठ सूरज कुमार राय को एसपी बागपत बनाया गया है। पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड में तैनात पुलिस अधीक्षक प्रेमचन्द को छठी वाहिनी पीएसी मेरठ का सेनानायक बनाया गया है।
यहां देखें पूरी लिस्ट-