Wednesday, April 16, 2025

मुजफ्फरनगर में लालच में अंधा देवर बना हत्यारा, भाभी की गला घोंटकर हत्या कर शव को बोरी में भर नहर में फेंका

मुज़फ्फरनगर। रिश्तों को तार-तार कर देने वाला एक सनसनीखेज मामला जिले के सिखेड़ा थाना क्षेत्र के दौलतपुर गांव से सामने आया है। यहां एक देवर ने मामूली लालच के चलते अपनी ही भाभी की गला घोंटकर हत्या कर दी और शव को बोरी में भरकर मोटरसाइकिल से ले जाकर नहर में फेंक दिया।

मेरठ में घुड़चढ़ी में दूल्हे के दोस्त कर रहे थे अश्लील डांस, पड़ौसी युवक ने किया विरोध, तो कर दी हत्या

घटना का खुलासा तब हुआ जब गांव के सीसीटीवी फुटेज में आरोपी शव को ले जाते हुए दिखाई दिया। पुलिस ने शक के आधार पर आरोपी को हिरासत में लेकर कड़ी पूछताछ की। पूछताछ में देवर ने अपना जुर्म कबूल कर लिया। उसकी निशानदेही पर पुलिस ने मृतका का शव मेरठ के सरधना थाना क्षेत्र स्थित एक रजवाहे से बरामद किया।

यूपी में 11 IPS के तबादले, गाज़ियाबाद के कमिश्नर, बुलंदशहर, बागपत के कप्तान बदले

जानकारी के अनुसार, बीती 11 अप्रैल को गांव निवासी बुजुर्ग महिला सरोज सुबह खेत में पशुओं के लिए चारा लेने गई थीं, लेकिन वह वापस घर नहीं लौटीं। काफी देर तक इंतजार के बाद परिजनों ने उनकी तलाश शुरू की और थाने में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई गई।

थाना क्षेत्र के गांव दौलतपुर में सरोज की हत्या का सनसनीखेज खुलासा कर दिया। महिला घर से पशुओं के लिए जंगल में चारा काटने के लिए निकली थी। रास्ते में अपने घर के बाहर आरोपी भंवर सिंह महिला को पानी पिलाने के बहाने अपने घर में ले गया। पानी पिलाने के दौरान सरोज के कानों में सोने के कुंडल देखकर लालच आ गया। आरोपी ने कुंडल छीन लिए, महिला ने घर बताने को बात कही तो वह डर गया और महिला की हत्या कर दी।

यह भी पढ़ें :  बाबा साहेब : संविधान के शिल्पकार,सामाजिक न्याय के पुरोधा -प्रदीप कुमार वर्मा

मुज़फ्फरनगर में अम्बेडकर शोभायात्रा में सड़क पर मिले थे मांस के टुकड़े, पुलिस कार्यवाही से नाराज़ हुए पूर्व विधायक, जमानत रुकी

पुलिस लाईन के सभागार में आयोजित प्रेसवार्ता के दौरान एसपी सिटी सत्यनारायण प्रजापत ने बताया कि विगत 11 अप्रैल को दोपहर के समय महिला दरांती लेकर पशुओं के लिए चारा काटने जा रही थी। अपने घर के बाहर उसका खानदानी देवर भंवर सिंह खड़ा मिला। इस दौरान दोनों बात करने लगे थे। आरोपी ने महिला को पानी पीकर जाने की बात कहते हुए घर में बुला लिया। महिला के करीब डेढ़ तोला सोने के कुंडल देखकर आरोपी को लालच आ गया। पानी पिलाने के

यूपी सरकार ने 16 IAS अफ़सरों का किया तबादला, मुजफ्फरनगर के सीडीओ भी बदले

बाद महिला के कुंडल लूट लिए। महिला ने घर बताने को कहा तो आरोपी डर गया और उसने महिला के मुंह पर कपड़ा रखकर दबा दिया और उसकी हत्या कर दी। इसके बाद शव को बोरे में बंद कर बाइक पर ले जाकर राजबाहे में फेंक दिया। इसके बाद शव सरधना थाना क्षेत्र में सोमवार को बरामद हुआ। परिजनों ने पहले महिला की गुमशुदगी दर्ज कराई थी। बाद में हत्या की धारा में रिपोर्ट तरमीम कर आरोपी का नाम कार्रवाई में शामिल किया गया था।

मुजफ्फरनगर के पूर्व और वर्तमान में आगरा के डीएम अरविंद मलप्पा के बंगारी है यूपी के सबसे अमीर IAS, करोड़ों की है सम्पत्ति

एसपी सिटी ने बताया कि हत्या करने के बाद आरोपी शव को बोरे में बंद कर बाइक पर ले जाकर राहबाहे में फेंक कर आया था। पड़ोसी के घर लगे सीसीटीवी में आरोपी के जाने, खाली बाइक लेकर आने की फुटेज कैद हो गई थी। बाइक पर बोरा नहीं दिखने के बाद पुलिस ने जांच शुरू कर आरोपी को हाईवे पर बहादरपुर कट के पास से गिरफ्तार किया। उसकी निशानदेही पर महिला के कुंडल व दरांती, आरोपी के कपड़े उसके घर से बरामद किए।

यह भी पढ़ें :  शांतिपूर्ण ढंग से आंदोलन करने पर सरकार को आपत्ति नहीं होनी चाहिए - डिंपल यादव

मुख्तार अंसारी की पत्नी अफशां अंसारी पर 50 हजार का इनाम, गाजीपुर पुलिस ने जारी की वांछित अपराधियों की सूची

पुलिस ने बताया कि आरोपी व्यक्ति का एक घर गांव और दूसरा घर नई मंडी कोतवाली के एटूजेड रोड पर बस्ती में है। वहां उसकी पत्नी व पुत्रवधू रहती है, उसके दो बच्चे हैं, जिनकी वह शादी कर चुका है। बेटा बंगलुरू में नौकरी करता है। उधर, परिजन मिलने के लिए थाने पहुंचे तो आरोपी ने परिजनों से मिलने से भी मनाकर दिया। परिजनों से कहा कि उसका उनसे कोई रिश्ता नहीं है। महिला 11 अप्रैल को लापता हुई थी। आरोपी ने उसकी उसी दिन हत्या कर दी थी। दोपहर में ही शव राजबाहे में फेंक दिया था। हत्या करने के बाद उसे पकड़े जाने का कोई डर नहीं था। यही कारण रहा कि वह बेखौफ होकर घटना के बाद भी गांव में अपने दैनिक कार्य करता रहा। मामला खुलने का आभास होने पर वह मंगलवार को भागने के प्रयास में हाईवे पर बहादरपुर कट के पास पहुंचा था। वहां से उसे पुलिस ने पकड़ लिया।

सीओ नई मंडी रूपाली राव ने बताया कि सिखेड़ा थाना क्षेत्र की महिला की गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज की गई थी। जांच में सामने आया कि महिला की हत्या कर शव को मेरठ के सरधना क्षेत्र के रजवाहे में फेंका गया। आज उसका शव वहां से बरामद कर लिया गया था ।

- Advertisement -

Royal Bulletin के साथ जुड़ने के लिए अभी Like, Follow और Subscribe करें |

 

Related Articles

STAY CONNECTED

76,719FansLike
5,532FollowersFollow
150,089SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय