मुजफ्फरनगर। संविधान निर्माता बाबा साहब डॉ. भीमराव अम्बेडकर की जयंती के मौके पर पुरकाजी कस्बे में निकाली जा रही शोभायात्रा के दौरान सड़क पर मांस के टुकड़े मिलने के कारण थाना पुलिस ने दो युवकों को मात्र शांति भंग में भेजने की सूचना पर नाराज़ लोगों ने पूर्व विधायक प्रमोद उटवाल को बुलाकर थाना पुलिस की कार्यप्रणाली की शिकायत कर आरोपी युवकों पर सख्त कार्यवाही की मांग की। जिस पर पूर्व विधायक ने अधिकारियों से फोन पर वार्ता कर नाराजगी जाहिर कर उक्त प्रकरण में सख्त कार्यवाही के लिए कहा।
यूपी में 11 IPS के तबादले, गाज़ियाबाद के कमिश्नर, बुलंदशहर, बागपत के कप्तान बदले
मंगलवार को रविदास मंदिर पर हुई दलित समाज की मीटिंग मे पहुंचे पूर्व विधायक प्रमोद उटवाल को लोगों ने बताया कि सोमवार को बाबा भीमराव अम्बेडकर की जयंती की शोभायात्रा के दौरान मोहल्ला गुली में सड़क पर मांस के टुकड़े पड़े मिले थे, जिसकी शिकायत उन्होंने लिखित में थाना पुलिस से की थी और पुलिस ने जांच पड़ताल के बाद फैसल और आसिफ को गिरफ्तार कर मात्र शांतिभंग में चालान कर दिया।
ओडिशा : उपद्रवियों ने बीजू पटनायक की प्रतिमा को लगाई आग, सीएम माझी ने की घटना की निंदा
पूर्व विधायक ने अधिकारियों से फोन पर बात कर पुलिस द्वारा की गई कार्यवाही पर नाराजगी व्यक्त कर आरोपियों पर सख्त कार्यवाही करने को कहा। बैठक में पहुंचे एसएसआई नरेश कुमार, कस्बा इंचार्ज ने पूर्व विधायक प्रमोद उटवाल को भरोसा दिलाया कि तहरीर लेकर सख्त कार्यवाही की जाएगी। जानकारी मिली, दोनों युवकों को एसडीएम कोर्ट सें जमानत नहीं मिल पाई है।
सुप्रीम कोर्ट में बुधवार को होगी वक्फ कानून पर सुनवाई, दोपहर दो बजे के लिए याचिका सूचीबद्ध
बैठक में भाजपा नेता भारत भूषण खुल्लर, निर्दोष जैन, हरिराम सक्सेना, केपी सिंह, रंजीत गोर्शी, नवीन गोयल, सुशील वर्मा, सभासद सावन कुमार, लोकेश कुमार, सुनील माहेश्वरी आदि मौजूद रहे।