Tuesday, May 6, 2025

शामली में वृहद गो संरक्षण केंद्र इस्सोपुर टील का औचक निरीक्षण, हरे चारे की कमी पर सीडीओ ने जताई नाराजगी

शामली। मुख्य विकास अधिकारी (सीडीओ) शामली विनय कुमार तिवारी ने मंगलवार को वृहद गो संरक्षण केंद्र, इस्सोपुर टील का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान केंद्र पर संचालक वीरेन्द्र सिंह, पशुधन प्रसार अधिकारी प्रवीण कुमार एवं अनुज कुमार सहित कुल 07 केयर टेकर उपस्थित मिले।

रॉयल बुलेटिन की खबर का असर, बुलंदशहर में बवाल मचाने वाले मुजफ्फरनगर के चौकी प्रभारी निलंबित

निरीक्षण के दौरान पता चला कि केंद्र में निर्मित 06 शेड्स में 338 टैग युक्त गोवंश संरक्षित हैं। हालांकि, निरीक्षण के समय कोई भी अभिलेख उपलब्ध नहीं थे, जिससे पशुओं की देखरेख और व्यय की पारदर्शिता पर सवाल खड़े हुए।

मुज़फ्फरनगर में युवती को रात में बाइक पर बैठा ले गया युवक, पिता ने दी थाने में तहरीर

सीडीओ तिवारी ने विशेष रूप से यह पाया कि आश्रय स्थल पर हरा चारा अनुपस्थित था, जिससे कई गोवंश कमजोर स्थिति में नजर आए। इस संबंध में पूछे जाने पर संचालक वीरेन्द्र सिंह कोई स्पष्ट या संतोषजनक उत्तर नहीं दे सके।

स्थिति की गंभीरता को देखते हुए मुख्य पशुचिकित्साधिकारी को निर्देश दिए गए कि जनपद के सभी गोवंश आश्रय स्थलों में गोवंशों के भरण-पोषण हेतु शासन द्वारा स्वीकृत ₹50 प्रति गोवंश प्रति दिन की दर से मिलने वाली धनराशि किन-किन मदों में खर्च की जा रही है, इसकी विस्तृत जानकारी अगले तीन कार्य दिवसों में सीडीओ कार्यालय में अनिवार्य रूप से प्रस्तुत की जाए।

सीडीओ ने यह भी स्पष्ट किया कि गोवंशों की देखभाल में लापरवाही किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं की जाएगी, और भविष्य में इस तरह की अनियमितता पाए जाने पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

- Advertisement -

Royal Bulletin के साथ जुड़ने के लिए अभी Like, Follow और Subscribe करें |

 

Related Articles

STAY CONNECTED

80,337FansLike
5,552FollowersFollow
151,200SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय