जानसठ- थाना क्षेत्र के गांव कवाल निवासी शमीम पुत्र रफीक ने थाने में तहरीर देकर बताया कि 28 अप्रैल की रात्रि मेरी
पुत्री घर में परिवार के साथ सो रही थी जब सुबह हम पति पत्नी सोकर उठे तो घर से पुत्री गायब थी, आस पास काफी तलाश किया लेकिन कही पता नही चला।
तब बराबर में लगे मस्जिद के कैमरे मे देखा तो एक अज्ञात युवक अपनी मोटरसाईकिल पर बैठाकर पीड़ित की पुत्री को ले जाता हुआ दिखाई दिया,अज्ञात व्यक्ति बहलाकर फुसलाकर पीड़ित की पुत्री को ले कर चला गया।
इकरा हसन को गरिमा में देना चाहिए था बयान, संजीव बालियान बोले- ज़िले में पुलिस मंदिरों को तो बख्श दे !
पीड़ित ने घर में रखी नकदी व चांदी सोने की चीजे गायब होने का भी आरोप लगाया। पुलिस ने पीड़ित की तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर कार्यवाही शुरू कर दी है।