शामली। पिछले कई माह से वेतन ना मिलने और विभागीय अधिकारी की तानशाही के चलते दर्जनों की संख्या में पीआरडी के जवान कलेक्ट्रेट पहुंचे।जहा पीआरडी के जवानों ने जिला अधिकारी को शिकायती पत्र सोपते हुए वेतन दिलाए जाने की मांग की है।
आपको बता दें कि मंगलवार को पीआरडी के जवान दर्जनों की संख्या में इकठ्ठा होकर जिला अधिकारी कार्यालय पहुंचे। जहा उन्होंने जिला अधिकारी को एक शिकायती पत्र सौंपते हुए बताया की उन्हें पिछले तीन माह से वेतन नहीं मिला है। जिसके चलते उनकी आर्थिक व्यवस्था चरमराई हुई है। बच्चों की पढ़ाई हो या रोजमर्रा के खर्च ये सभी उठाने में पीआरडी के जवानों को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। आरोप है की इसके अलावा एक विभागीय अधिकारी जिस पर जवानों के वेतन की जिम्मेदारी है, वह जवानों के प्रति तानशाही रवैया रखता है। पीआरडी के जवानों का कहना है की उक्त अधिकारी की ड्यूटी तीन दिन शामली के लिए होती है। लेकिन वह सहारनपुर में ही बैठे रहते है। जब वहा पर पीआरडी के जवान जाते है तो उन्हें जांच आदि की बात कहकर टरका देते है साथ ही किसी को भी शिकायत करने पर नौकरी से निकाले जाने की धमकी देते है।
जवानों ने बताया की हर वर्ष उन्हे दिपावली से पहले बोनस के साथ वेतन दिया जाता था, लेकिन इस बार वह भी नहीं दिया गया। जिसके चलते जवानों के घरों में दीपावली के दिए तक नहीं जल पाए। उन्होंने कहा की इस संबंध में पूर्व में भी जिला अधिकारी को शिकायती पत्र दिया गया था लेकिन कोई कार्यवाही नहीं हुई। पीआरडी के जवानों ने जिला अधिकारी से उनका वेतन दिलाए जाने की गुहार लगाई है।