Sunday, April 20, 2025

मुज़फ्फरनगर में भांजा मामी को लेकर हो गया फरार, अब पति को मिल रही ‘नीले ड्रम’ की धमकी

मुजफ्फरनगर- एसएसपी कार्यालय पर आज एक पति अपनी पत्नी की बरामदगी को लेकर आलाधिकारियों से गुहार लगाने पहुँचा। पति का आरोप है कि उसकी पत्नी अपने तीन बच्चों को छोड़कर प्रेम-प्रसंग के चलते उसके भांजे के साथ फरार हो गई है।

मुजफ्फरनगर में बिजलीघर में घुसकर जेई के साथ बदसलूकी, कर्मचारियों से भी हुई हाथापाई, पुलिस ने किया गिरफ्तार

जानसठ कोतवाली क्षेत्र स्थित तिसंग गांव निवासी एक 40 वर्षीय व्यक्ति सोनू की शादी 2013 में खतौली कोतवाली क्षेत्र के गलोपुर तल्हेड़ी गांव की एक 35 वर्षीय रीता नाम की युवती के साथ हुई थी। रीता से सोनू को तीन बच्चे भी हैं, सब कुछ सही चल रहा था लेकिन अचानक से बीती 19 मार्च को रीता घर से फरार हो गई थी, जिसके बाद सभी जगह तलाश करने पर जब रीता का कही पता नही चला, तो पीडि़त पति सोनू ने इसके शिकायत थाने में की थी।

मुजफ्फरनगर की रविता ने मेरठ में प्रेमी के साथ मिलकर की पति की हत्या, फिर सांप से कटवाया, परिजन बोले-हमारी बेटी निर्दोष !

जिसके चलते जानकारी मिली कि रीता अपने पति सोनू के भांजे मोनू के साथ प्रेम प्रसंग के चलते फरार हो गई थी, जिसके चलते कुछ दिन पूर्व मेरठ जनपद के मवाना थाना पुलिस ने इन दोनों को बरामद भी कर लिया था, जिसके बाद रीता को पुलिस ने उसके परिजनों के सुपुर्द कर दिया था, लेकिन आज जब पीडि़त पति सोनू एसएसपी कार्यालय पर आलाधिकारियों से अपनी पत्नी की बरामदगी को लेकर गुहार लगाने पहुंचा था, तो उसने बताया कि उसकी पत्नी उसके भांजे मोनू के घर ही रह रही है।

यह भी पढ़ें :  मुज़फ्फरनगर में जिला अस्पताल में स्वामी कल्याण देव की प्रतिमा स्थापित करने की मांग, स्वामी ओमानंद ने किया निरीक्षण

मुज़फ्फरनगर में हथियार लहराकर बनाई रील, स्कॉर्पियो के साथ युवक ने सोशल मीडिया पर मचाया भौकाल

पीडि़त पति सोनू का कहना है कि उसने अपनी पत्नी रीता से जब बात की तो उसने कहा कि हमारे पीछे मत आओ वरना अच्छा नहीं होगा, अब सोनू को जहाँ अपनी पत्नी और उसके प्रेमी मोनू से अपनी जान को खतरा है, तो वहीं वह अपने बच्चों के लिए चाहता है कि उसकी पत्नी लौटकर वापस आ जाए।

संभल में CO अनुज चौधरी के बारे में ये बोल गए पूर्व मंत्री संजीव बालियान, सपा सांसद पर भी ये बोले…!

इस बारे में अधिक जानकारी देते हुए पीडि़त पति सोनू ने बताया कि हम खेत में गन्ना छील  रहे थे तो वहां से बताया कि मेरी छाती में दर्द है, मैं उसे घर लाया, उसे दवाई दिलवाई, इंजेक्शन लगवाया दवाई दिलवाई, उसको हमने सोचा जब तक आराम लगेगा, नहीं तो खतौली डॉक्टर के यहां दिखा लेंगे मैं चला गया गन्ने भरने और वह लड़की को लेकर चली गई, थोड़ी देर बाद मोनू एक लड़का है उसके साथ गई है, मोनू हमारा भांजा लगता है ,हमें तो नहीं पता कब से संबंध है। उसने कहा कि मुझे उनसे यह डर है कि कभी मुझे भी, मेरठ की तरह जैसे मेरठ में नीले ड्रम में पैक कर दिया था, उसी तरह मुझे भी डर है।

- Advertisement -

Royal Bulletin के साथ जुड़ने के लिए अभी Like, Follow और Subscribe करें |

 

Related Articles

STAY CONNECTED

76,719FansLike
5,532FollowersFollow
150,089SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय