Monday, April 21, 2025

शामली में शिविर के माध्यम से बेरोजगारों को रोजगार का अवसर, सुरक्षा जवान और सुरक्षा सुपरवाइजर की भर्ती

शामली। जिलाधिकारी के आदेश के तहत, जिला विद्यालय निरीक्षक ने बताया कि जनपद के विभिन्न विकास खंडों के 8 इंटर कॉलेजों में बेरोजगारों को रोजगार देने के लिए शिविर आयोजित किया जा रहा है। इस शिविर का आयोजन एस.आई.एस. इंडिया लिमिटेड, देहरादून के सहयोग से किया जाएगा, जो एक बहुराष्ट्रीय कंपनी है और भारत और विदेशों में सुरक्षा सेवाएं प्रदान करती है।

मुज़फ्फरनगर में आंधी तूफान से बीती रात गायब रही बिजली, कई स्थानों पर बिजली के पोल टूटकर गिरे

शिविर का आयोजन आगामी 23 अप्रैल से 12 मई तक विभिन्न स्थानों पर किया जाएगा। इन शिविरों में सुरक्षा जवान और सुरक्षा सुपरवाइजर के पदों के लिए भर्ती की जाएगी। सुरक्षा जवान के लिए शारीरिक मापदंड में 168 सेंटीमीटर लंबाई, 80-85 सेंटीमीटर सीना और 55-90 किलोग्राम वजन होना आवश्यक है। वहीं, सुरक्षा सुपरवाइजर के लिए 12वीं पास और कंप्यूटर का ज्ञान आवश्यक है, साथ ही उनकी लंबाई 170 सेंटीमीटर और उम्र 21 से 40 वर्ष के बीच होनी चाहिए।

मुज़फ्फरनगर में चाट बाज़ार का धरना जारी, राकेश टिकैत बोले- यह चाट बाजार जहां था, वहीं पर लगाया जायेगा !

पंजीकरण के लिए अभ्यर्थियों को 350 रुपये का शुल्क ऑनलाइन या फोन द्वारा जमा करना होगा। चयनित अभ्यर्थियों को एस.आई.एस. ट्रेनिंग सेंटर, देहरादून भेजा जाएगा, जहां उन्हें प्रशिक्षण के दौरान वर्दी और अन्य सुविधाएं प्रदान की जाएंगी। प्रशिक्षण के बाद सुरक्षा जवानों को 15,000 से 22,000 रुपये और सुरक्षा सुपरवाइजर को 18,000 से 25,000 रुपये मासिक वेतन दिया जाएगा। इसके अलावा, ई.पी.एफ., ई.एस.आई.सी., बोनस, ग्रेच्युटी, इंश्योरेंस, पेंशन और प्रमोशन की सुविधाएं भी उपलब्ध होंगी।

यह भी पढ़ें :  शामली में आयोजित हुआ संपूर्ण समाधान दिवस, फरियादियों की 100 से अधिक शिकायतें दर्ज

मुज़फ्फरनगर में बीजेपी सभासद ने की ईओ की शिकायत, पालिका को 50 लाख का फटका लगाने का लगाया आरोप

शिविर में बेरोजगार युवक अपनी सुविधा अनुसार किसी भी ब्लॉक में भर्ती हो सकते हैं। भर्ती अधिकारियों से संपर्क करने के लिए फोन नंबर 9592903771 और 7905086105 पर कॉल किया जा सकता है। अधिक जानकारी के लिए संस्था की वेबसाइट www.ssciindia.com पर भी जाया जा सकता है।

- Advertisement -

Royal Bulletin के साथ जुड़ने के लिए अभी Like, Follow और Subscribe करें |

 

Related Articles

STAY CONNECTED

76,719FansLike
5,532FollowersFollow
150,089SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय