Sunday, April 20, 2025

मुज़फ्फरनगर में आंधी तूफान से बीती रात गायब रही बिजली, कई स्थानों पर बिजली के पोल टूटकर गिरे

मुजफ्फरनगर। आंधी और बारिश के कारण शुक्रवार की रात्रि में शहर और देहात क्षेत्र की बिजली सप्लाई बंद रही है। करीब 70 से अधिक बिजलीघर रात्रि में  ब्रेकडाउन, फाल्ट आदि के कारण बंद रहे है। मखियाली, रुड़की रोड, भोपा रोड, बधाईकलां, नरा, जानसठ रोड, बडकली, रोहाना, मेरठ रोड आदि स्थानों पर बिजली  की लाइन के ऊपर पेड और पेडों की डालिया टूटकर गिरी है। इसके अलावा विभिन्न स्थानों पर 12 से अधिक बिजली के पोल टूटकर गिरे है। इस दौरान पावर  कारपोरेशन को लाखों का नुकसान हुआ है।

मुजफ्फरनगर में दोस्त निकले हत्यारे, कूकड़ा से गायब था ई रिक्शा चालक, युवक का शव ककराला के जंगल से बरामद

शुक्रवार की रात्रि में अचानक मौसम खराब हो गया। धूल भरी आंधी के साथ बारिश ने पूरे जनपद की  बिजली सप्लाई को खराब कर दिया। विभिन्न स्थानों पर हाईटेंशन लाइनों पर पेड़ों की डालियां टूटकर गिरने से फाल्ट, ब्रेकडाउन आदि हो गया। रात्रि में शहर और  देहात क्षेत्र की सप्लाई गायब रही। मौसम सहीं होने पर देर रात्रि तक पावर कारपोरेशन के अधिकारियों के द्वारा बिजली सप्लाई को सहीं करने का प्रयास किया गया।  सुबह करीब चार बजे तक आधे शहर की सप्लाई सहीं हो पायी।

मुज़फ्फरनगर में बीएसए दफ्तर का डीसी हुआ लापता, बीएसए के फोन करने पर उनसे मिलने घर से निकला था !

शहर के मिमलाना रोड, टाउन हाल रोड, शामली रोड, रूडकी रोड प्रथम,रुड़की रोड द्वितीय, मंडी  समिति, गांधी कालोनी, महावीर चौक, नुमाईश कैम्प, जानसठ रोड, पचेंडा रोड, टीपीनगर आदि बिजलीघरों से पूरी रात भी सप्लाई प्रभावित रही है।

यह भी पढ़ें :  मुज़फ्फरनगर में बाबा भीमराव अंबेडकर को मंत्रियों ने किया नमन, अधिकारी भी रहे मौजूद

मुज़फ्फरनगर में चला योगी बाबा का बुलडोजर,अवैध कॉलोनियों को किया ध्वस्त, अवैध प्लाटिंग का चल रहा है कारोबार

मुख्य अभियंता पवन  अग्रवाल ने बताया कि मखियाली के पास लाइन पर पेड गिर गया। रुड़की रोड पर लाइन के ऊपर दूसरी लाइन टूटकर गिर गई। इसके अलावा विभिन्न स्थानों पर  बिजली के तार और 12 से अधिक बिजली के पोल टूटे है। रात्रि में करीब तीन बजे तक काम कराते हुए काफी हद तक सप्लाई को चालू कराया गया । अब सभी  स्थानों की सप्लाई चालू हो चुकी है। इस दौरान कोई भारी नुकसान नहीं हुआ है।

- Advertisement -

Royal Bulletin के साथ जुड़ने के लिए अभी Like, Follow और Subscribe करें |

 

Related Articles

STAY CONNECTED

76,719FansLike
5,532FollowersFollow
150,089SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय