मुजफ्फरनगर। वक्फ कानून के विरोध स्वरूप पश्चिम बंगाल में हिंसा कर हिन्दुओं को प्रताडि़त किए जाने, हत्या, लूटपाट व महिलाओं के उत्पीडऩ को लेकर विहिप ने कलेक्ट्रेट में विरोध प्रदर्शन करते हुए राष्ट्रपति को संबोधित ज्ञापन डीएम कार्यालय में अधीनस्थ अधिकारी को सौंपते हुए बंगाल में राष्ट्रपति शासन लागू करने की मांग की।
शनिवार को विश्व हिन्दू परिषद सहित अन्य हिंदू संगठन के लोग स्थानीय आर्य समाज रोड स्थित आर्य समाज मंदिर में एकत्र हुए। वहां से जुलूस की शक्ल में डीएम कार्यालय पहुंचे। कलेक्ट्रेट में स्वामी यशवीर महाराज, जिलाध्यक्ष वीरेंद्र कुमार, जिला मंत्री सोहनवीर सिंह, वरुण चौधरी, रवि, ओमवीर चौहान, सुमित बजरंगी, राधेश्याम विश्वकर्मा, रेणुका जैमिनी व विहिप के पदाधिकारियों ने कलेक्ट्रेट में विरोध प्रदर्शन किया। साथ ही पश्चिम बंगाल में राष्ट्रपति शासन लागू करने की मांग को लेकर ज्ञापन सौंपा।
मुज़फ्फरनगर में मॉर्निंग वॉक पर निकली दो महिलाओं से तमंचे के बल पर सोने के जेवर लूटे, एक महिला घायल
ज्ञापन में कहा गया कि पश्चिम बंगाल की हिंसा की जांच एनआईए और दोषियों को अविलंब दंडित किया जाए। बंगाल की कानून व्यवस्था का संचालन केंद्रीय सुरक्षा बलों के हाथों में दिया जाए। बांग्लादेशी व रोहिंग्या घुसपैठियों की पहचान कर उनको निष्कासित किया जाए। बंगाल व बांग्लादेश की 45० किलोमीटर की सीमा पर तार लगाने का काम अविलंब प्रारंभ किए जाने की मांग राष्ट्रपति से की गई है।
मुज़फ्फरनगर में एसडीएम निकिता शर्मा का भी चला बुलडोजर, अवैध कॉलोनी को किया गया ध्वस्त
स्वामी यशवीर महाराज, बघरा योग साधना केंद्र के संस्थापक, ने कहा कि पश्चिम बंगाल की ममता बनर्जी सरकार को बर्खास्त कर वहां राष्ट्रपति शासन लागू किया जाना चाहिए। उन्होंने कहा कि, “हिंदू समाज अब जागरूक हो गया है और आवश्यकता पड़ने पर अपने आत्म-सम्मान की रक्षा के लिए तैयार है।” उन्होंने कथित तौर पर कहा कि “ये लोग सिर्फ ताकत की भाषा समझते हैं,” और इसके लिए उन्होंने इज़राइल के रुख की तुलना की।
मुज़फ्फरनगर में बीएसए दफ्तर का डीसी हुआ लापता, बीएसए के फोन करने पर उनसे मिलने घर से निकला था !
हिंदूवादी नेता नरेंद्र पंवार ने मीडिया से बातचीत में पश्चिम बंगाल सरकार पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि, “राज्य में एक विशेष वर्ग को हिंसा के लिए उकसाया जा रहा है। यदि कुछ समय के लिए राज्य की जिम्मेदारी उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को दी जाए, तो वहां की स्थिति को नियंत्रित किया जा सकता है।”
मुज़फ्फरनगर में आंधी तूफान से बीती रात गायब रही बिजली, कई स्थानों पर बिजली के पोल टूटकर गिरे
उन्होंने कहा कि यदि उत्तर प्रदेश या मुज़फ्फरनगर में कोई वक्फ कानून के विरोध में हिंसा फैलाने की कोशिश करता है, तो स्थानीय समाज उसका विरोध करेगा। उन्होंने चेतावनी देते हुए कहा कि किसी भी प्रकार की अराजकता बर्दाश्त नहीं की जाएगी।