Sunday, May 28, 2023

मेरठ में पंखे पर लटककर दूध व्यापारी ने दे दी जान, परिजनों में मचा कोहराम

मेरठ। जिले के परतापुर थानाक्षेत्र के शताब्दी नगर सेक्टर 5 में तनाव के चलते एक दूध व्यापारी ने घर में पंखे से लटक कर जान दे दी। मंगलवार सुबह आसपास के लोगों ने उसे पंखे से लटकता देखा तो हड़कंप मच गया। पड़ोसियों ने ही पुलिस को सूचना दी सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

- Advertisement -

जानकारी के अनुसार शताब्दी नगर सेक्टर-5 में पवन (40) पुत्र हरिवंश लाल अपने मकान में रहता था और मकान में दूध बेचकर अपना गुजारा करता था। बीती रात पवन ने तनाव  में आकर पंखे से लटक कर जान दे दी। बताया गया कि पवन अविवाहित था और दो माह पूर्व ही उसकी मां की मौत हो गई थी, जिसके बाद से वह शराब पीने का आदी हो गया।

वहीं उसके बड़े भाई ने शराब की लत को देखते हुए कई बार पवन को समझाया। लेकिन पवन के नहीं मानने पर बड़ा भाई अपने परिवार को लेकर कहीं और रहने के लिए चला गया। परतापुर इंस्पेक्टर रामपाल सिंह का कहना है कि मृतक के परिजनों को घटना के बारे में जानकारी दे दी गई है और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।

Related Articles

- Advertisement -

STAY CONNECTED

74,675FansLike
5,201FollowersFollow
32,576SubscribersSubscribe
- Advertisement -

ताज़ा समाचार

- Advertisement -

सर्वाधिक लोकप्रिय