Thursday, January 23, 2025

नगर कोतवाल पर प्रदर्शन के दौरान शिवसेना व क्रांति सेना नेताओं से दुर्व्यवहार करने का आरोप, एसएसपी को सौंपा ज्ञापन

मुजफ्फरनगर। जिले में शिव सेना के विरोध प्रदर्शन के दौरान नगर कोतवाल महावीर सिंह द्वारा शिव सेना व क्रांति सेना नेताओं से दुर्व्यवहार करने के विरोध में आज शिव सेना के प्रतिनिधि मंडल ने एसएसपी संजीव सुमन से मुलाकात कर एक ज्ञापन सौपा।

उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार द्वारा हिंदू नेताओं से मुकदमें वापस न लेने के विरोध में शिव सेना ने गत 10 मई को विशाल विरोध प्रदर्शन किया गया था। विरोध प्रदर्शन करते हुए शिव सेना कार्यकर्ता जब प्रकाश चोक से चलकर झांसी रानी पर पहुंचे तो वहां पर नगर कोतवाल महावीर सिंह ने पहुंचकर संगठन के नेताओ से दुर्व्यवहार करते हुए उन्हें जेल भेजने की धमकी दी।

शिव सेना नेताओं ने कहा कि नगर के जिम्मेदार पुलिस अधिकारी के द्वारा इस प्रकार का व्यवहार किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं किया जा सकताl आज इस प्रकरण को लेकर एसएसपी संजीव सुमन से शिकायत की गई तो उन्होंने कहा कि आपके द्वारा हमेशा प्रशासन को सहयोग किया जाता है अगर इंस्पेक्टर ने ऐसा किया है तो वे जांच कराकर अवश्य कार्यवाई करेंगे।

- Advertisement -

Royal Bulletin के साथ जुड़ने के लिए अभी Like, Follow और Subscribe करें |

 

Related Articles

STAY CONNECTED

74,735FansLike
5,484FollowersFollow
140,071SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय

error: Content is protected !!