Friday, May 16, 2025

लखनऊ के केजीएमयू में मज़ार के पास अतिक्रमण हटाने पर हुआ हंगामा, 4 डॉक्टर घायल

लखनऊ । किंग जार्ज चिकित्सा विश्वविद्यालय के अ​न्दर शनिवार को अतिक्रमण हटाने गयी टीम पर अवैध कब्जेदार ने हमला कर दिया। हमले में 4 चिकित्सकों के घायल होने की सूचना है।

मोदी के दफ्तर जाते पल्लवी पटेल को पुलिस ने रोका, हुई झड़प, पल्लवी और समर्थकों पर मुकदमा दर्ज

केजीएमयू के भीतर नेत्र विभाग के पीछे मजार बनी है। मजार के पास कुछ अवैध कब्जेदारों ने अवैध कब्जा कर रखा है। कोर्ट के आदेश पर शनिवार को केजीएमयू के प्राक्टर डा.क्षितिज श्रीवास्तव और डा. दुर्गेश अपनी टीम के साथ पुलिस की मौजूदगी में वहां पहुंचे तो उन पर पत्थरबाजी की गयी। विवाद बढ़ने की आशंका देखते हुए आसपास के थानों की फोर्स भी बुलायी गयी । चिकित्सकों ने दुकानदारों से नोटिस का हवाला देकर दुकान खाली करने को कहा। इससे गुस्साये  कब्जेदारों ने चिकित्सकों पर हमला बोल दिया। हमले में केजीएमयू के चार चिकित्सकों को चोट लगी है।

मुज़फ्फरनगर में बीएसए पर लेन देन के आरोपों की जांच शुरू, डीएम ने सीडीओ को सौंपी जांच

चिकित्सकों पर हमले की सूचना मिलते ही केजीएमयू के अन्य चिकित्सक व रेजीडेंट डाक्टर मौके पर पहुंच गए। आनन फानन में कई थानों की पुलिस केजीएमयू पहुंच गयी। पुलिस के अधिकारियों ने चिकित्सकों को समझाने का प्रयास किया। चिकित्सकों ने हड़ताल पर जाने की चेतावनी दी। तब जाकर पुलिस प्रशासन एक्शन में आया और ध्वस्तीकरण की कार्रवाई शुरू हुई। दो बुलडोजर की सहायता से दोपहर से अवैध अतिक्रमण गिराने का काम शुरू हुआ और देर शाम तक चला।

मुज़फ्फरनगर में रालोद नेता के भाई-भतीजे को मुस्लिम युवकों ने पीटा, बीजेपी नेता भी बचाने आये, तो वे भी पिटे, 4 गिरफ्तार

विश्वविद्यालय प्रशासन ने स्पष्ट किया है कि केवल अतिक्रमित भूमि को ही खाली कराया जा रहा है, जो कि केजीएमयू की संपत्ति है। केजीएमयू प्रशासन ने कहा है कि नेत्र विभाग के पीछे स्थित मजार (शाहमीना शाह) को पूर्ववत स्थिति में ही रहने दिया जाएगा और उसके खिलाफ किसी भी प्रकार की कोई कार्यवाही नहीं की जाएगी।

सुरेश खन्ना बोले-वन ट्रिलियन डॉलर की अर्थव्यवस्था बनाने में जुटें सभी, बिजली अफसरों पर भी भड़के

केजीएमयू के प्रवक्ता डा. के.के.सिंह ने बताया कि अवैध ​दुकानें गिरा दी गयी हैं जो अतिक्रमण बचा है उसे कल गिराया जायेगा। उन्होंने कहा कि केजीएमयू प्रबंधन का उद्देश्य इस स्थान को जनकल्याण के कार्यों में लाना है। ताकि इस क्षेत्र का उपयोग मरीजों की सुविधाओं और स्वास्थ्य सेवाओं के विस्तार हेतु किया जा सके।

गोरखपुर में बेकाबू कार ने घर के बाहर बैठे लोगों को रौंदा, मां-बेटी समेत 3 की मौत

अतिक्रमण हटाने गयी टीम में शामिल केजीएमयू के प्रवक्ता डा. के.के.सिंह, डॉ. दुर्गेश द्विवेदी, डॉ. अविनाश अग्रवाल और डा. अनित परिहार को चोट लगी है।

- Advertisement -

Royal Bulletin के साथ जुड़ने के लिए अभी Like, Follow और Subscribe करें |

 

Related Articles

STAY CONNECTED

87,026FansLike
5,553FollowersFollow
153,919SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय