Monday, April 21, 2025

मुजफ्फरनगर में चुनावी रंजिश में हुई थी हत्या, दोषी को कोर्ट ने सुनाई उम्रकैद की सजा

मुजफ्फरनगर। जनपद में 10 वर्ष पहले हुई हत्या की वारदात के मामले में आरोपी को दोषी मानते हुए कोर्ट ने आजीवन कारावास की सजा सुनाई है। अभियोजन के अनुसार शहर कोतवाली क्षेत्र के बाननगर में 10 साल पहले प्रधानी के चुनाव की रंजिश के चलते फैक्ट्री कर्मचारी बाबूराम की हत्या के दोषी अशोक को आजीवन कारावास की सजा सुनाई गई।

मुज़फ्फरनगर में एसएसपी ने 2 थाना प्रभारी बदले, जानसठ-ककरौली के थाना प्रभारी शामिल

अपर जिला एवं सत्र न्यायालय संख्या-1 के पीठासीन अधिकारी गोपाल उपाध्याय ने फैसला सुनाया। बाननगर निवासी राज्जो ने 30 अगस्त 2014 को मुकदमा दर्ज कराया था। पीडि़त पक्ष का कहना था कि 29 अगस्त को बाबूराम फैक्ट्री से काम कर गांव लौट रहा था। इस दौरान रंजिश के चलते अशोक ने गोली मारकर उसके ऊपर जानलेवा हमला कर दिया।  परिजनों ने घायल को अस्पताल में भर्ती कराया, लेकिन उसकी मौत हो गई।

मुजफ्फरनगर के लद्दावाला शिव मंदिर में पूजा, मुस्लिम समाज ने पुष्प वर्षा कर किया स्वागत

पुलिस ने आरोपी को 31 अगस्त को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था। जांच के बाद 28 नवंबर को अदालत में आरोप पत्र दाखिल किया गया। प्रकरण की सुनवाई एडीजे प्रथम में हुई। पुलिस जांच में सामने आया था कि प्रधानी के चुनाव में दोनों पक्ष अलग-अलग प्रत्याशियों के समर्थक थे। आरोपी पक्ष ने पीडि़त पक्ष को कई बार धमकाया था।

मुज़फ्फरनगर में एसएसपी ने खालापार में 2 नवनिर्मित पुलिस चौकी व 3 पुलिस चेकपोस्ट का किया उद्धाटन

इसी रंजिश में हत्या की वारदात को अंजाम दिया गया। हत्या के मामले में आरोपी पर दोष सिद्ध हुआ। दोषी को आजीवन कारावास और 21 हजार रुपये के अर्थदंड की सजा सुनाई गई। अभियोजन की ओर से न्यायालय में आशीष त्यागी और अरुण शर्मा एडीजीसी क्रिमिनल ने मजबूत पैरवी की।

यह भी पढ़ें :  धामी मंत्रिमंडलः उत्तराखंड मिलेट, कीवी नीति समेत अन्य महत्वपूर्ण विषयों पर लगी मुहर
- Advertisement -

Royal Bulletin के साथ जुड़ने के लिए अभी Like, Follow और Subscribe करें |

 

Related Articles

STAY CONNECTED

76,719FansLike
5,532FollowersFollow
150,089SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय