मुज़फ्फरनगर। नई मंडी कोतवाली क्षेत्र की पचेंडा रोड और बच्चन सिंह कॉलोनी मंगलवार देर रात अराजकता की चपेट में आ गई, जब बाइक सवार बदमाशों ने इलाके में जमकर उत्पात मचाया। कहीं लाठियां भांजी गईं, तो कहीं लोगों को पीटा गया और इसी दौरान आधी रात करीब साढ़े 12 बजे यश शर्मा उर्फ पोली नाम के युवक को गोली मार दी गई।
मुज़फ्फरनगर में दबंगों की धमकियों से टूटा रिश्ता, शादी की तैयारियों के बीच फैलाया झूठ, मुकदमा दर्ज
घटना के बाद क्षेत्र में अफरा-तफरी का माहौल बन गया। घायल युवक को तत्काल जिला चिकित्सालय पहुंचाया गया, जहां से उसे गंभीर हालत में हायर सेंटर मेरठ रेफर कर दिया गया है।
हरिद्वार में 16 से 18 जून तक होगा किसान कुंभ, राकेश टिकैत ने दिए आयोजन के दिशा-निर्देश
स्थानीय लोगों के अनुसार बाइक सवार युवकों ने लाठी-डंडों से लैस होकर मोहल्ले में दहशत फैलाई। कुछ लोगों से मारपीट की गई और एक स्थान पर बदमाशों द्वारा बंदूक लहराते हुए धमकी भी दी गई। घटना का वीडियो और फुटेज सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिससे पुलिस को आरोपियों की पहचान में मदद मिल रही है।
मुज़फ्फरनगर में मोबाइल दुकानदार को पड़ौसी ने पीटा, गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती
घटना की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू की। पुलिस अधीक्षक नगर सत्यनारायण प्रजापत के निर्देशन में नई मंडी थाना पुलिस और एसओजी की संयुक्त टीमों को आरोपियों की तलाश में लगाया गया है।
पुलिस का कहना है कि बदमाशों की पहचान कर ली गई है और जल्द ही उन्हें गिरफ्तार कर लिया जाएगा। इलाके में शांति बनाए रखने के लिए अतिरिक्त पुलिस बल तैनात किया गया है।