शामली। जनपद में खेत पर चारा लेने गई महिला की गैंगरेप के बाद गला दबाकर आरोपियों ने हत्या की घटना को अंजाम दिया है। महिला की हत्या के बाद परिजनों को शव खेत पर मिला। परिजनों को मृतक महिला के कानों के कुंडल गायब और शरीर पर कपड़े अस्तव्यस्त हालात में मिले।परिजनों ने गैंगरेप के बाद हत्या की आशंका जताई है।
पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लेने का प्रयास किया। घटना के बाद ग्रामीणों में भारी आक्रोश है। वही एसएसपी भारी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुचे है। पुलिस के आश्वासन के बाद पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टपार्टम के लिए भेजा है।
थाना भवन थाना क्षेत्र के गांव ख्यावाड़ी का है। जहां पर खेत पर काम करने गई एक महिला के साथ अज्ञात बदमाशों ने गैंगरेप के बाद हत्या की घटना हुई है। घटना के घंटे बजे महिला अपने घर नहीं पहुंची तो परिजनों ने उसकी तलाश की और खेत पर पहुंचकर देखा कि पशुओं का चारा तो कटा हुआ रखा है लेकिन महिला वहां नहीं मिला इधर-उधर तलाश करने पर महिला का उत्सव परिजनों को मिला यहां परिजनों ने देखा कि महिला के गला दबाकर हत्या की हुई है, वही कानों के कुंडल गायब है जबकि महिला के सब पर कपड़े अस्त-व्यस्त मिले हैं इसके बाद परिजनों ने गैंगरेप के बाद हत्या की आशंका जताई है।
परिजनों ने बताया कि मृतक महिला घर से शाम 5:30 बजे घर से चारा लेने के लिए खेत पर गई थी जहां काफी देर बाद तक वह आई नहीं जब घर वालों ने तलाश किया तो खेत पर और दिनांक हालत में मिली और गले में कपड़ा खींचा हुआ था जिससे गला दबाकर उसकी हत्या की है वहीं मृतक के भतीजे ने बताया कि चाची की हालत को देखकर आशंका जताई जा रही है कि गैंगरेप के बाद हत्या की गई है। आरोपियों को जल्द से जल्द गिरफ्तार किया जाए और हम लोगों को इंसाफ दिया जाए इसके लिए ही धरना प्रदर्शन किया जा रहा है।
उधर इस मामले में मौके पर पहुंचे एसएसपी रामसेवक गौतम का कहना है कि यह थाना भवन थाना क्षेत्र के गांव में एक महिला की हत्या हुई है शव को परिजनों ने खेत से लाकर घर पर रखा है पुलिस सभी तथ्यों की जांच कर रही है पीड़ितों के अनुसार जो तहरीर दी जाएगी मुकदमा दर्ज किया जाएगा और जल्दी आरोपियों को गिरफ्तार कर खुलासा किया जाएगा।
वहीं परिजनों का कहना है कि मृतक महिला आज सुबह ही घर से रक्षाबंधन का त्यौहार मना कर लौटी थी। जिसके साथ अब यह घटना हुई है वही मौके पर पहुंचे भीम आर्मी के लोगों को ग्रामीणों ने हड़का कर मौके से भगा दिया वे लोग इस घटना को दलितों से जोड़कर हंगामा करना चाहते थे जहां ग्रामीणों की सूझबूझ में घटना के बाद माहौल को बिगड़ता नहीं दिया और भीम आर्मी के नेताओं को मौके से चला कर दिया।