मुज़फ्फरनगर। थाना नई मंडी क्षेत्र के अलमासपुर में पुत्रों ओजस और जसवंत ने पिता संजय के साथ मिलकर मां कुसुम की संपत्ति को कब्जाने के लिए घर में घुसकर हत्या करने का प्रयास किया। मौके पर मौजूद महिला के दामाद और पुत्री ने महिला की जान बचाई। और वहां से भाग कर थाना नई मंडी पहुंची पीड़ित महिला ने पुलिस से सुरक्षा की गुहार लगाई ।
पीड़ित महिला नें अपने लड़कों और पति व पुत्रवधुओं पर जान से मारने की नीयत से हमला करने का आरोप लगाया और कहा कि मैं उनसे जान बचाकर भाग कर आई हूं।
उन्होंने घर के दोनों तरफ के गेट बंद कर कर मेरे साथ मारपीट करते हुए जान से मारने का प्रयास किया। थाने पहुंची पीड़ित कुसुम ने रो-रो कर अपना दुखड़ा सुनाया। और पुलिस से सुरक्षा की गुहार लगाते हुए अपने पुत्रों पति और पुत्र वधूओं के खिलाफ एक शिकायती पत्र थाना नई मंडी पुलिस को देते हुए कार्यवाही की मांग की है।