Wednesday, May 21, 2025

राकेश टिकैत को लेकर ‘सिर कलम’ की धमकी देने वाला किसान नेता गिरफ्तार, कई जिलों में दर्ज हैं केस

आगरा। भारतीय किसान यूनियन (टिकैत) के राष्ट्रीय प्रवक्ता राकेश टिकैत को लेकर झूठे आरोप लगाते हुए सिर कलम करने की धमकी देने वाले भाकियू अटल के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित चौधरी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी ने वीडियो जारी कर टिकैत का सिर कलम करने वाले को इनाम देने की घोषणा की थी। वीडियो सामने आने के बाद पुलिस ने गंभीरता से संज्ञान लिया और तुरंत मुकदमा दर्ज किया।

यूपी में 14 आईएएस, 6 PCS के तबादले, दीपक कुमार एपीसी बने, कई ज़िलों के डीएम भी बदले

सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो में अमित चौधरी ने सार्वजनिक मंच से घोषणा की थी कि जो राकेश टिकैत का सिर कलम करेगा, उसे 5 लाख रुपये इनाम में दिए जाएंगे। इस बयान ने न सिर्फ किसानों में आक्रोश पैदा किया, बल्कि

कानून-व्यवस्था को लेकर भी सवाल खड़े कर दिए। वायरल वीडियो के आधार पर साइबर सेल ने पुष्टि की और आगरा पुलिस ने अमित चौधरी को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी।

मुजफ्फरनगर में एमडीए की बड़ी कार्यवाही, 20 दुकानों पर लगी सील, 20 बीघा की अवैध प्लाटिंग जेसीबी से ध्वस्त

गौरतलब है कि राकेश टिकैत की ओर से व्यापारियों के खिलाफ कोई आपत्तिजनक टिप्पणी नहीं की गई थी। बावजूद इसके, अमित चौधरी ने झूठे आरोपों के आधार पर भड़काऊ बयान देते हुए हिंसा को उकसाने की कोशिश की। यह बयान किसान संगठनों में फूट डालने और सामाजिक सौहार्द बिगाड़ने की साजिश के तौर पर देखा जा रहा है।

मुजफ्फरनगरः खालापार में रिश्तेदारों के बीच खूनी संघर्ष: पथराव और फायरिंग में 5 घायल, 23 नामजद

पुलिस के अनुसार, अमित चौधरी के खिलाफ मुजफ्फरनगर, मेरठ, बुलंदशहर, छत्तीसगढ़ सहित अन्य जिलों में कई मुकदमे दर्ज हैं। इनमें भड़काऊ भाषण, सामाजिक वैमनस्य फैलाने और दंगा भड़काने जैसे गंभीर आरोप शामिल हैं। आगरा में भी उनके खिलाफ आईपीसी की विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है।

मुजफ्फरनगर में ए के-47 के साथ फोटो खिंचवाने वाला युवक गिरफ्तार, आईबी व एटीएस की पूछताछ जारी

एडीसीपी आदित्य ने बताया कि यह मामला भारतीय किसान यूनियन अटल के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित चौधरी से जुड़ा है, जिसके खिलाफ भारतीय न्याय संहिता (BNS) और आईटी एक्ट की धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया। पुलिस ने वीडियो हटवाने के लिए सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स को ईमेल भेजा और सर्विलांस की मदद से आरोपी की लोकेशन सिकंदरा के अरतौनी क्षेत्र में ट्रैक की।

मोबाइल से मिला धमकी वाला वीडियो, नहीं था कोई पछतावा

गिरफ्तारी के दौरान पुलिस ने आरोपी का मोबाइल जब्त किया, जिसमें धमकी वाला वीडियो मिला। पूछताछ में आरोपी ने स्वीकार किया कि उसने ही वीडियो बनाया और अपलोड किया। चौंकाने वाली बात यह रही कि आरोपी को अपने किए पर कोई पछतावा नहीं था। उसने पुलिस के सामने खुलकर कहा, “हाँ धमकी दी थी और मुझे कोई अफसोस नहीं है। पुलिस तो टिकैत की खास है।” पुलिस का मानना है कि आरोपी मानसिक रूप से बेहद उग्र है और उसे छोड़ा गया तो वह किसी गंभीर घटना को अंजाम दे सकता है। इसी को ध्यान में रखते हुए उसे विधिक प्रक्रिया के तहत गिरफ्तार दिखाया गया और कोर्ट में पेश किया जाएगा।

शामली में प्रेमी युगल की रहस्यमयी मौत, परिजनों ने जताई हत्या की आशंका

पुलिस की प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि आरोपी ने यह वीडियो केवल सोशल मीडिया पर चर्चा में आने के लिए जारी किया था। पुलिस अब अमित चौधरी के आपराधिक इतिहास की भी जांच कर रही है। आरोपी के सोशल मीडिया अकाउंट्स को ब्लॉक कराने के लिए संबंधित प्लेटफॉर्म्स पर भी रिपोर्ट भेज दी गई है। पुलिस के अनुसार आरोपी ने गिरफ्तारी से बचने के लिए अपना मोबाइल किसी और को दे दिया था, जिससे उसकी लोकेशन ट्रेस करने में बाधा आ रही थी। इसके अलावा, आरोपी के एक नंबर से कोई और व्यक्ति लोगों से लगातार बात कर रहा था।

- Advertisement -

Royal Bulletin के साथ जुड़ने के लिए अभी Like, Follow और Subscribe करें |

 

Related Articles

STAY CONNECTED

87,026FansLike
5,553FollowersFollow
153,919SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय