Tuesday, February 11, 2025

हम धर्म और पैसा बांटने की नहीं, काम की राजनीति करते हैं – भगवंत मान

नई दिल्ली। आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल द्वारा पंजाब के विधायकों की बुलाई गई मीटिंग के बाद पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने मीडिया से बातचीत करते हुए आगे की रणनीति बताई। उन्होंने कहा कि हम अब दिल्ली में मिले अनुभव का इस्तेमाल पंजाब में करेंगे। उन्होंने कहा, “हार-जीत चलती रहती है, इसमें कोई बड़ी बात नहीं है। अब हम दिल्ली का अनुभव पंजाब में भी लागू करेंगे। हमने मोहल्ला क्लिनिक, जिसे पंजाब में ‘आम आदमी क्लिनिक’ कहा जाता है, को खोलने पर जोर दिया है। हम पहले ही 850 से ज्यादा क्लिनिक स्थापित कर चुके हैं।

 

मुजफ्फरनगर रोहाना शुगर मिल विवाद पर हाईकोर्ट का स्टे, इंडियन पोटाश लिमिटेड को राहत

अस्पतालों का कायाकल्प हो चुका है, स्कूल ऑफ एमिनेंस बनकर तैयार हैं और सरकारी स्कूलों के बच्चे अब बड़े-बड़े प्रतियोगी परीक्षाओं में सफल हो रहे हैं। हमें एक साथ काम करना है, क्योंकि हमारी पार्टी काम के नाम पर जानी जाती है। हम न तो किसी धर्म की राजनीति करते हैं, न ही गुंडागर्दी या पैसा बांटने की राजनीति। दिल्ली के लोगों का जो फैसला है, वह हमारे लिए सर्वोपरि है। मंगलवार को सारी दिल्ली की टीम यहां इकट्ठी हो गई है।”

मुजफ्फरनगर: नई मंडी में डॉगी पर खौलता पानी डालने से मौत, महिला पर केस दर्ज

 

उन्होंने कहा, “हमने एक प्रण लिया है कि हम पंजाब को अगले दो सालों में ऐसा बनाएंगे कि पूरे देश के लिए यह एक मॉडल राज्य बन जाए। चाहे शहरों की तरक्की हो, गांवों की, व्यापार में या दुकानदारों और किसानों के लिए, हम पंजाब को एक ऐसा मॉडल राज्य बनाएंगे जिसे सब देखें। हमें उम्मीद है कि हमारे वॉलंटियर और कार्यकर्ता बहुत समर्पित हैं, वे किसी लालच के लिए नहीं, बल्कि सेवा के लिए काम करते हैं। पंजाब हमेशा से ही हर लड़ाई में सबसे आगे रहा है, चाहे आजादी की लड़ाई हो या हरित क्रांति का समय। आम आदमी पार्टी के पहले चार सांसद भी पंजाब से आए थे।

 

भोपा पुलिस पर थर्ड डिग्री का आरोप, पीड़ित युवकों ने जिला पंचायत अध्यक्ष से की न्याय गुहार

 

हम पहले भी काम करते रहे हैं, हम ग्राउंड से उठे हुए लोग हैं, हमारे पिता या दादा कोई बड़े मंत्री या उद्योगपति नहीं थे।” उन्होंने कहा, “हमें लोगों का दिल जीतना है और पंजाब में खेलों से लेकर व्यापार तक, हमने बहुत सारे व्यापारियों का विश्वास जीता है। बड़ी-बड़ी कंपनियां जैसे टाटा स्टील, ग्रासिम पेंट्स, सनातन टेक्सटाइल्स, यहां निवेश करना शुरू कर चुकी हैं। हमने तीन सालों में पचास हजार से ज्यादा नौकरियां भी विभिन्न विभागों में दी हैं, ताकि लोगों को रोजगार मिल सके।”

- Advertisement -

Royal Bulletin के साथ जुड़ने के लिए अभी Like, Follow और Subscribe करें |

 

Related Articles

STAY CONNECTED

74,854FansLike
5,486FollowersFollow
143,143SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय