Friday, March 14, 2025

मुजफ्फरनगर: नई मंडी में डॉगी पर खौलता पानी डालने से मौत, महिला पर केस दर्ज

मुजफ्फरनगर। मुजफ्फरनगर के नई मंडी क्षेत्र में बेजुबान जानवर पर क्रूरता का चौंकाने वाला मामला सामने आया है। आरोप है कि घेरखत्ती मोहल्ला निवासी एक महिला ने पहले एक कुत्ते को बेरहमी से डंडे से पीटा और फिर खौलता हुआ पानी डाल दिया। इस हमले में बुरी तरह झुलसे कुत्ते की इलाज के दौरान मौत हो गई। इस घटना के खिलाफ पशुपति जीव सेवा फाउंडेशन के सदस्यों ने नई मंडी कोतवाली में शिकायत दर्ज कराई, जिसके बाद पुलिस ने जांच शुरू कर दी है।

मुजफ्फरनगर रोहाना शुगर मिल विवाद पर हाईकोर्ट का स्टे, इंडियन पोटाश लिमिटेड को राहत

कैसे हुआ हमला?

पशुपति जीव सेवा फाउंडेशन के अध्यक्ष अमन सोनकर ने पुलिस को दी गई तहरीर में बताया कि 5 फरवरी को मोहल्ले की एक महिला ने डंडों से कुत्ते की पिटाई की और फिर उस पर खौलता हुआ पानी डाल दिया।

हमले के बाद कुत्ता बुरी तरह झुलस गया, जिससे उसकी खाल तक उतर गई। घटना की जानकारी मिलते ही संस्था के सदस्य मौके पर पहुंचे, जहां स्थानीय लोगों ने भी इस क्रूरता की पुष्टि की। झुलसे कुत्ते को इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया, लेकिन गंभीर चोटों के कारण सोमवार को उसकी मौत हो गई।

भोपा पुलिस पर थर्ड डिग्री का आरोप, पीड़ित युवकों ने जिला पंचायत अध्यक्ष से की न्याय गुहार

पशु क्रूरता अधिनियम के तहत कार्रवाई की मांग

संस्था ने महिला के खिलाफ पशु क्रूरता अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज कराने की मांग की है। नई मंडी कोतवाली प्रभारी दिनेश चंद बघेल ने बताया कि वह सरकारी कार्य से बाहर हैं, लेकिन मामला संज्ञान में आ चुका है। जांच पूरी होने के बाद महिला पर कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

पशु अधिकार संगठनों में आक्रोश

इस घटना से पशु प्रेमियों और पशु अधिकार संगठनों में भारी आक्रोश है। पशुपति जीव सेवा फाउंडेशन ने इस निर्मम कृत्य की कड़ी निंदा की और कहा कि अगर दोषी महिला पर जल्द कार्रवाई नहीं हुई, तो प्रदर्शन और आंदोलन किया जाएगा।

संस्था के सदस्यों ने प्रशासन से अपील की है कि इस तरह की घटनाओं को रोकने के लिए सख्त कानून लागू किया जाए और दोषियों को उचित सजा दी जाए, ताकि भविष्य में ऐसी क्रूरता न दोहराई जाए।

- Advertisement -

Royal Bulletin के साथ जुड़ने के लिए अभी Like, Follow और Subscribe करें |

 

Related Articles

STAY CONNECTED

74,854FansLike
5,486FollowersFollow
143,143SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय