संभल। होली के मौके पर जिले में सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए। पुलिस प्रशासन ने शहरभर में फ्लैग मार्च निकालकर लोगों को सुरक्षा का अहसास कराया। पुलिस टीम ने संवेदनशील इलाकों में विशेष गश्त की और शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए चप्पे-चप्पे पर नजर रखी।
गाजियाबाद में एक ही फंदे पर लटके मिले नवदम्पत्ति के शव, जेब से मिला सुसाइट नोट
पुलिस की सतर्कता के बीच त्योहार शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न हुआ। जगह-जगह पानी और रंगों की बरसात के बीच लोग गले मिलकर होली की शुभकामनाएं देते नजर आए। पुलिस अधिकारियों ने बताया कि पूरे जिले में कहीं से भी कोई अप्रिय घटना की सूचना नहीं मिली है, और होली का पर्व सकुशल संपन्न हुआ।