Wednesday, March 19, 2025

ऑपरेशन नन्हे फरिश्ते : रेलवे ने नौ नाबालिग बच्चों को बचाया, चाइल्ड लाइन को सौंपा

कैमूर। बिहार के कैमूर जिले के भभुआ रोड रेलवे स्टेशन पर मंगलवार को रेलवे सुरक्षा बल (आरपीएफ) ने ऑपरेशन नन्हे फरिश्ते के तहत नौ नाबालिग बच्चों को रेस्क्यू किया। इन बच्चों को चाइल्ड लाइन कैमूर को सौंप दिया गया है। सासाराम के निरीक्षक प्रभारी के निर्देश पर उपनिरीक्षक रामजीलाल बुनकर, प्रधान आरक्षी आर.सी. यादव, आरक्षी कैसर जमाल खान और चंदा गुप्ता (एसोसिएशन फॉर वॉलंटरी एक्शन) की टीम ने सुबह 8:40 से 9:15 बजे तक गाड़ी संख्या 12321 हावड़ा-मुंबई मेल एक्सप्रेस और भभुआ रोड स्टेशन पर चेकिंग की।

इस दौरान नौ नाबालिग बच्चे मिले, जिन्होंने पूछताछ में बताया कि वे सूरत और मुंबई काम करने जा रहे थे। सुबह 10:15 बजे इन बच्चों को भभुआ रोड रेलवे थाने लाया गया। इसके बाद चाइल्ड हेल्पलाइन 1098 को सूचना दी गई और बच्चों के परिजनों को भी इसकी जानकारी दी गई। चाइल्ड हेल्पलाइन कैमूर की टीम भभुआ रोड स्टेशन पहुंची।

बच्चों की पहचान और सत्यापन के बाद उन्हें चाइल्ड लाइन को सौंप दिया गया। चाइल्ड लाइन अब इन बच्चों की काउंसलिंग करेगी, उनकी अच्छी देखभाल करेगी और उचित कार्रवाई के बाद उन्हें उनके परिजनों तक सुरक्षित पहुंचाएगी। यह ऑपरेशन बच्चों को गलत रास्ते पर जाने से बचाने और उनकी सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए चलाया गया था। थानाध्यक्ष मुन्ना कुमार ने कहा कि भभुआ रोड स्टेशन के पास ये लोग मुंबई जा रहे थे। मुंबई जाने के दौरान हम लोग फौरन स्टेशन पर पहुंचे। इसके बाद हमने नौ बच्चों को बचाया। आरपीएफ और जीआरपी की संयुक्त टीम के प्रयासों की बदौलत ही सभी बच्चों को बचाया गया।

- Advertisement -

Royal Bulletin के साथ जुड़ने के लिए अभी Like, Follow और Subscribe करें |

 

Related Articles

STAY CONNECTED

74,854FansLike
5,486FollowersFollow
143,143SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय