गाजियाबाद। जिले के कविनगर क्षेत्र स्थित महिंद्रा एन्क्लेव में नवदम्पत्ति ने सोमवार की रात फांसी लगाकर जान दे दी। दोनों की कुछ माह पहले ही शादी हुई थी। आसपास के लोगों को घटना की जानकारी शाम करीब चार बजे लगी। पुलिस के मुताबिक, मृतक पीयूष जिसकी उम्र लगभग 24 साल और उसकी पत्नी निशा उम्र 18 वर्ष के शव एक ही फंदे से लटके हुए मिले। युवक पीयूष मूल रूप से फर्रुखाबाद का रहने वाला था। युवक पीयूष एक कंपनी में काम करता था और कई दिनों से काम पर नहीं जा रहा था। स्थानीय पार्षद अमित कुमार ने बताया कि दंपती 18 फरवरी को किराए पर रहने आया था।
एसीपी स्वतन्त्र कुमार सिंह ने बताया कि महेंद्रा एन्क्लेव में रहने वाले सोहनवीर सिंह के मकान में करीब आधा दर्जन किरायेदार रहते हैं। उन्होंने मकान के एक हिस्से में पांच कमरे बनाकर किराये पर उठा रखे हैं। करीब एक महीने पहले इसी मकान में किराये पर फरूखाबाद निवासी पीयूष और उसकी पत्नी निशां आए थे। पीयूष एक निजी कंपनी में जॉब करता था। आज सुबह जब पीयूष के कमरे का दरवाजा नहीं खुला तो दोपहर के समय पड़ोस के कमरे में रहने वाले
परिवार के बच्चों ने शक होने पर कमरे की खिड़की से झांककर देखा तो दोनों के शव छत में लगे पंखे को टांगने वाले हुक से लटके थे। उन्होंने तुरंत ही मकान मालिक को सूचना दी। मकान मालिक सोहनवीर सिंह ने पुलिस को सूचना दी । मौके पर पहुंची पुलिस ने दरवाजा तोड़कर दोनों शवों को नीचे उतारा और शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा।
जानकारी मिली है कि पीयूष के पास से पुलिस को करीब 31 हजार रुपये और एक पाजेब भी मिली है। मौके से एक सुसाइड नोट भी मिला है जिसमें दोनों ने घरवालों की मर्जी के खिलाफ शादी करने का जिक्र किया है। अपनी मौत के लिए दोनों ने किसी को जिम्मेदार नहीं बताया है।
मुज़फ्फरनगर की मुस्लिम महिला ने मेरठ में किया धर्म परिवर्तन, प्रेमी के साथ ले लिए सात फेरे
पुलिस सूत्रों के मुताबिक मौके से एक सुसाइड नोट मिला है। जिसमें जो कुछ जानकारी लिखी है वो इशारा कर रही है कि पारिवारिक कलह के चलते ही पति-पत्नी ने सुसाइड किया है। पुलिस अफसरों का कहना है कि बाकी की स्थिति पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद स्थिति साफ होगी। मामले की गम्भीरता से जाँच की जा रही है।