Monday, May 5, 2025

रेपो रेट में 1.25-1.50 प्रतिशत तक की हो सकती है कटौती – एसबीआई रिपोर्ट

नई दिल्ली। लगातार कम होती महंगाई के कारण भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) ब्याज दरों को आक्रामक रूप से कम कर सकता है। साथ ही मौद्रिक नीति के रुख को मार्च 2026 तक ‘न्यूट्रल’ से हटाकर और नरम किया जा सकता है। सोमवार को जारी हुई एसबीआई रिसर्च की रिपोर्ट में यह जानकारी दी गई। रिपोर्ट में बताया गया कि बेस्ट केस सिनेरियो में अगर महंगाई दर 3 प्रतिशत के नीचे लगातार तीन महीने तक रहती है तो रेपो रेट में संचयी तौर पर 1.25 प्रतिशत से लेकर 1.50 प्रतिशत की कटौती वित्त वर्ष 26 तक देखने को मिल सकती है।

मुज़फ्फरनगर में एक महीने का ‘बछड़ा’ न्याय मांगने पहुंचा ‘थाने’, इंसानियत हुई शर्मसार

 

[irp cats=”24”]

 

एसबीआई की रिपोर्ट में बताया गया, “मार्च में महंगाई कई वर्षों के न्यूनतम स्तर पर थी और आगे भी महंगाई के कम रहने की उम्मीद है। हम जून और अगस्त (पहली छमाही) में रेपो रेट में 0.75 प्रतिशत और दूसरी छमाही में 0.50 प्रतिशत की कमी की उम्मीद कर रहे हैं।” रिपोर्ट में आगे कहा गया, “मार्च 2026 तक रेपो रेट 5 से 5.25 प्रतिशत तक आ सकता है।” रिपोर्ट में बताया गया कि 0.25 प्रतिशत की छोटी कटौती की अपेक्षा 0.50 प्रतिशत की बड़ी कटौती अधिक प्रभावशाली होगी।

मुजफ्फरनगर में युवती हुई गायब,दूसरे संप्रदाय के युवक पर आरोप, बढ़ रहा है तनाव

मुजफ्फरनगर में युवती हुई गायब,दूसरे संप्रदाय के युवक पर आरोप, बढ़ रहा है तनाव

 

 

केंद्रीय बैंक ने फरवरी 2025 में रेपो रेट में कटौती करना शुरू किया था, तब से आरबीआई ब्याज दरों को 0.50 प्रतिशत घटा चुका है। रिपोर्ट के मुताबिक, “आने वाले समय में बैंक जमा दरों में मौजूदा स्तरों से एक प्रतिशत तक की कटौती हो सकती है।” घरेलू महंगाई दर वर्तमान में आरबीआई के टारगेट 2-6 प्रतिशत के दायरे में है, जबकि उपलब्ध आंकड़ों के आधार पर औसत महंगाई दर 4.7 प्रतिशत है।

 

भाकियू की पंचायत में भड़काऊ भाषण देने पर पुलिस ने कसा शिकंजा, गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज

 

एसबीआई रिसर्च ने आगे कहा कि उसे उम्मीद है कि 2025 तक डॉलर के खिलाफ रुपया 85-87 के दायरे में स्थिर रह सकता है। रिपोर्ट में बताया गया कि डॉलर पर टैरिफ का घरेलू प्रभाव 2025 में दिखाई देगा, जिससे रुपये को सपोर्ट मिलेगा। इसके अलावा, डीएक्सवाई में गिरावट आने की उम्मीद है, क्योंकि अमेरिकी घरेलू अर्थव्यवस्था टैरिफ प्रभाव को समायोजित करेगी।”

- Advertisement -

Royal Bulletin के साथ जुड़ने के लिए अभी Like, Follow और Subscribe करें |

 

Related Articles

STAY CONNECTED

80,337FansLike
5,552FollowersFollow
151,200SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय