शामली। जनपद शामली के कांधला थाना क्षेत्र स्थित कस्बा एलम में एक माह पूर्व पूर्व सैनिक के घर पर हुई लाखों रुपये की चोरी का अब तक खुलासा नहीं हो पाया है। पुलिस की सुस्ती और जांच में लापरवाही से न सिर्फ पीड़ित परिवार निराश है, बल्कि क्षेत्रीय लोगों में भी आक्रोश बढ़ता जा रहा है।
भाकियू की पंचायत में भड़काऊ भाषण देने पर पुलिस ने कसा शिकंजा, गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज
पूर्व सैनिक महिपाल सिंह ने बताया कि अज्ञात चोरों ने उनके घर में सेंध लगाकर करीब 3 लाख रुपये नकद और सोने-चांदी के कीमती जेवरात चुरा लिए। चोर वारदात के दौरान चालाकी दिखाते हुए घर के सभी कमरों के बाहर से दरवाजे बंद कर गए थे, जिससे परिजन काफी देर तक बाहर ही फंसे रहे।
मुजफ्फरनगर में घटतौली को लेकर पेट्रोल पम्प पर हंगामा, पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज खंगाली
महिपाल सिंह ने तत्काल पुलिस को सूचना दी और कानूनी कार्रवाई की मांग की। लेकिन घटना को एक महीना बीत जाने के बाद भी पुलिस को चोरों का कोई सुराग नहीं मिल पाया है।
https://royalbulletin.in/ssp-has-two-soldiers-suspended-in-charge-of-royal-bulletin-news/332807
चौंकाने वाली बात यह है कि जब यह घटना हुई, उस दौरान कांधला थाना क्षेत्र की एलम पुलिस चौकी पर ताला लटका मिला। इससे साफ है कि क्षेत्र में सुरक्षा व्यवस्था नाम मात्र की रह गई है और अपराधियों के हौसले बुलंद हैं।
स्थानीय लोगों का कहना है कि जब पुलिस चौकी पर ताला लटका हो, तो अपराधी वारदातों को अंजाम देने में क्यों नहीं हिचकेंगे? वहीं, पुलिस अधिकारी बार-बार जल्द खुलासे का दावा कर रहे हैं, लेकिन अब तक धरातल पर कोई कार्रवाई नहीं दिखाई दे रही।
उच्च अधिकारी भी इस पूरे मामले में कैमरे पर कुछ भी बोलने से बचते नजर आ रहे हैं, जिससे पुलिस की कार्यप्रणाली पर गंभीर सवाल खड़े हो रहे हैं। पीड़ित परिवार और स्थानीय नागरिक प्रशासन से न्याय की गुहार लगा रहे हैं।