Sunday, April 13, 2025

मेरठ में बेटी को सहेली के साथ देखा आपत्तिजनक हालत में, मां के उड़े होश, समलैंगिक रिश्ते का किया विरोध तो दोनों हुई लापता

मेरठ। थाना लोहियानगर क्षेत्र निवासी दो युवतियों में काफी समय से प्रेम प्रसंग चल रहा था। इसकी भनक  परिजनों को लगी। परिजनों ने समलैंगिक रिश्ते का विरोध किया तो दोनों युवतियां घर छोड़कर चली गईं। काफी तलाश करने के बाद भी दोनों का कुछ पता नहीं चला। एक युवती की मां ने एसएसपी कार्यालय में प्रार्थना पत्र देकर बेटी के अपहरण का आरोप लगाया है। एसपी सिटी आयुष विक्रम सिंह ने बताया कि लोहियानगर थाने में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कर युवती को तलाश किया जा रहा है।

डीएम शस्त्र लाइसेंस पर तय समय सीमा में करे फैसला, नहीं तो मुख्यसचिव करे उनके खिलाफ कार्यवाही, हाईकोर्ट ने दिए आदेश

दोनों युवतियां पड़ोसी हैं। बताया जा रहा है कि दोनों काफी दिनों से समलैंगिक रिश्ते में हैं। फोन पर बात करती रहती थीं और काफी ज्यादा समय साथ बिताती थीं। एक युवती की मां ने उन्हें कुछ दिन पहले आपत्तिजनक स्थिति में देख लिया। उसने अपनी बेटी पर पाबंदी लगा दी। इसके चलते दोनों युवतियां 24 फरवरी को घर से चली गईं।

पाकिस्तान के बलूचिस्तान में ट्रेन हाईजैक, 214 यात्री बंधक, 30 से अधिक सैनिक मारे गए, एयर स्ट्राइक की तैयारी में पाकिस्तान

सोमवार को एसएसपी कार्यालय पहुंची महिला ने बताया कि 24 फरवरी की दोपहर करीब 3 बजे उसकी बेटी लापता हो गई। काफी तलाश करने के बाद भी जब उसका पता नहीं चला तो उसने 26 फरवरी को लोहियानगर थाने में गुमशुदगी की तहरीर दी। इसके बाद उसे पता चला कि पड़ोस में रहने वाली युवती भी लापता है। वह उसके घर पहुंची और अपनी बेटी के बारे में पूछा तो उसके परिजनों ने कोई संतोषजनक जवाब नहीं दिया। उनकी बातों से शक हुआ कि इन लोगों ने उसकी बेटी का अपहरण कर लिया।

यह भी पढ़ें :  गाजियाबाद में उडुपी कृष्णा रेस्टोरेंट की थाली में निकला कॉकरोच, सोशल मीडिया पर मचा बवाल – खाद्य सुरक्षा पर उठे सवाल

मुज़फ्फरनगर की मुस्लिम महिला ने मेरठ में किया धर्म परिवर्तन, प्रेमी के साथ ले लिए सात फेरे

छह मार्च को उसने एसएसपी कार्यालय में प्रार्थना पत्र देकर अपनी पुत्री का मोबाइल सर्विलांस पर लगाकर पता लगाने की मांग की थी। इसके बाद 9 मार्च को उनकी बेटी के नंबर से व्हाट्सएप कॉल आई। कोई पीछे से उससे कहलवा रहा था कि पुलिस कार्रवाई न करे, मैं ईद पर वापस आ जाऊंगी। उसकी बातों से लग रहा था कि वह बहुत डरी हुई है। इसके बाद बेटी के मोबाइल से अपनी मौसी के नंबर पर व्हाट्सएप मेसेज आए। इनमें लिखा था कि मैं जहां भी हूं, ठीक हूं। प्लीज मुझे मत ढूंढो। जबकि उसकी बेटी को मेसेज करने नहीं आते। महिला ने आरोप लगाया कि उसकी बेटी का पड़ोसी युवती और उसके माता-पिता और भाई ने अपहरण कर लिया है।

- Advertisement -

Royal Bulletin के साथ जुड़ने के लिए अभी Like, Follow और Subscribe करें |

 

Related Articles

STAY CONNECTED

76,719FansLike
5,532FollowersFollow
150,089SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय