मेरठ। सरकार के कैबिनेट मंत्री और मेरठ के प्रभारी मंत्री धर्मपाल सिंह ने कहा कि उत्तर प्रदेश में जबसे योगी सरकार आई है। तब से गुंडे माफियाओं का राज खत्म हो गया है। अब उत्तर प्रदेश में भयमुक्त रामराज्य स्थापित हो गया है। उन्होंने कहा कि जहां उत्तर प्रदेश सरकार किसानों की आय दोगुनी करने के लिए विभिन्न योजनाएं चला रही है। वहीं उद्यमियों के लिए भी काफी योजनाएं संचालित हैं। जिसका लाभ उत्तर प्रदेश की जनता ले रही है।
उन्होंने कहा कि प्रदेश में रहने वाले गुंडे माफिया भ्रष्टाचारी सभी योगी सरकार कि निगाहों में है। किसी को भी बख्शा नहीं जाएगा। उन्होंने कहा कि गन्ना मूल्य का भुगतान भी नियमित कराया जा रहा है। जो चीनी मिल जैसे बजाजए किनौनी मिल समय पर भुगतान नहीं कर रही हैं।
ऐसी चीनी मिल प्रबंधकों के खिलाफ कार्रवाई की तैयारी शुरू हो गई है। मेरठ के जिला अधिकारी को निर्देश दे दिए गए हैं कि जनपद मेरठ में जो भी चीनी मिल समय से गन्ने का भुगतान नहीं कर रही हैं। उनके महाप्रबंधकों को बुलाकर सख्त कार्रवाई की जाए।