मुज़फ्फरनगर। चरथावल थाना क्षेत्र के अमीरनगर पुलिया के पास एक तेज रफ्तार कार अनियंत्रित होकर पेड़ से टकराने के बाद खाई में गिर गई। इस दर्दनाक हादसे में कार सवार एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दो अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए।
जानकारी के अनुसार, लुहारी खुर्द गांव निवासी तीन दोस्त—सैफ (20 वर्ष), आरिश और अर्सलान—कार से चरथावल घूमने जा रहे थे। अमीरनगर के पास उनकी कार तेज गति में थी और अचानक अनियंत्रित होकर सड़क किनारे एक पेड़ से टकरा गई। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि कार खाई में जा गिरी।
हादसे में सैफ पुत्र सरताज की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि आरिश और अर्सलान गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों को प्राथमिक उपचार के बाद हायर सेंटर रेफर कर दिया गया है।
परिजनों ने शव का पोस्टमॉर्टम कराने से इनकार कर दिया और पुलिस द्वारा पंचायतनामा भरने के बाद शव को घर ले जाया गया। हादसे के बाद गांव और परिवार में कोहराम मच गया है।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, कार की गति अत्यधिक तेज थी और वाहन अचानक अनियंत्रित होकर पेड़ से जा टकराया। पुलिस मामले की जांच कर रही है।