गाजियाबाद। आज से पूरे नवरात्र लोनी में मांस की दुकानें बंद रहेंगी। एसडीएम राजेंद्र कुमार ने लोनी नगर पालिका और पुलिस अधिकारियों को इस संबंध में पत्र लिखकर मांस की दुकानें बंद कराने को कहा है। एसडीएम ने यह आदेश लोनी विधायक के अपील पर दिया। विधायक ने एसडीएम को पत्र लिखकर दुकानों को बंद कराए जाने की मांग की थी।
लोनी विधायक नंदकिशोर गुर्जर ने एसडीएम के नाम पत्र लिखा। जिसमें विधायक ने कहा कि लोनी में मांस की दुकानों, मांसाहारी होटलों को नवरात्र के दौरान बंद कराया जाए। विधायक ने कहा कि नवरात्रों में क्षेत्र में धार्मिक कार्यों का आयोजन वृहद स्तर पर किया जाता है।
ऐसे में लोनी क्षेत्र में मांस की दुकानों का खुला पाया जाना चिंताजनक है। मंदिर व आयोजित धार्मिक अनुष्ठानों के मार्ग में मांस की दुकानों का खुला होना धार्मिक सौहार्द की दृष्टि से भी गलत है। विधायक ने पुलिस उपायुक्त और नगरपालिका ईओ को भी पत्र प्रेषित किया। लोनी एसडीएम ने बताया कि नगर पालिका और पुलिस के अधिकारियों को तुरंत नियम के तहत दुकानों को बंद करने के लिए कहा गया है।