मेरठ। सरधना थाना क्षेत्र के गांव एतमानगर अलीपुर निवासी कपिल कुमार से परतापर थाना क्षेत्र में बदमाशों ने मोबाइल और बाइक लूट ली थी। सीसीटीवी फुटेज और जांच के दौरान विकास निवासी रोरी मोदीनगर जिला गाजियाबाद, अजय और मनोज के नाम प्रकाश में आए।
ट्रंप भारत के बयान से हुए गुस्सा, दिया बड़ा झटका, एपल से कहा – भारत में न लगाएं फैक्ट्री
एएसपी अंतरिक्ष जैन ने बताया कि पुलिस ने शातिर लुटेरे विकास को गिरफ्तार कर लिया है। जबकि उसके दोनों साथी पुलिस को चकमा देकर फरार हो गए। विकास से लूटी गई मोटर साइकिल बरामद हुई। साथ ही 1235 रुपये भी मिले। आरोपी ने बताया कि 21 अप्रैल को उसने व अजय ने इटायरा रोड कताई मिल के पास लक्ष्मी पत्नी लेखराज निवासी मगी कालोनी से एक वीवो का फोन भी छीना था। इस फोन को पांच हजार रुपये में बेच दिया था।