मेरठ। कंकरखेड़ा नेशनल हाईवे- 58 पर खिर्वा फ्लाईओवर के पास बीते 16 अक्टूबर को पांच बदमाशों ने ठेके के कैशियर से लूट की घटना का अंजाम दिया था। जिसके बाद पुलिस ने आरोपियों को कार्रवाई करते हुए गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था। पुलिस ने घटना में शामिल पांचों आरोपियों के खिलाफ गैंगस्टर एक्ट की कार्रवाई की।
ट्रंप भारत के बयान से हुए गुस्सा, दिया बड़ा झटका, एपल से कहा – भारत में न लगाएं फैक्ट्री
एसपी सिटी आयुष विक्रम सिंह ने बताया, सरधना के कपसाढ़ निवासी अंकुर सोम से तमंचे के बल पर बदमाशों ने हाइवे पर 2.95 लाख रुपये की लूट की थी। घटना के चार दिन बाद पुलिस ने मुठभेड़ में सौरभ गुर्जर, हरित व मुनेंद्र को पकड़ लिया था।
पुलिस को आरोपी गैंग सरगना सौरभ निवासी हसनपुर किठौर के पास से तमंचा, कारतूस, मोबाइल, लगभग 52 हजार रुपए और एक बाइक, हरित निवासी मुरादगढ़ी बुलंदशहर के पास से साढ़े 29 हजार रुपये, पिस्टल, दो कारतूस व मुनेंद्र निवासी बुलंदशहर के पास से लगभग 49 हजार रुपये बरामद हुए थे। पल्लवपुरम पुलिस ने बदमाश अजय हसनपुर किठौर को गिरफ्तार किया था।
भारत-पाक के बीच सीजफायर 18 मई तक बढ़ा, पाकिस्तान सीमा पर तनाव कम करने के उपाय रहेंगे जारी
आरोपी के पास से 25 हजार रुपये बरामद हुए थे। वहीं एक आरोपी सुमित निवासी हसनपुर किठौर ने कोर्ट में समर्पण कर दिया था। एसपी सिटी का कहना है कि पांचो आरोपियों के खिलाफ गैंगस्टर की कार्रवाई की गई है। सभी पर निगरानी रखी जा रही है।