मुजफ्फरनगर। जिले को जल्द ही एक नया और आधुनिक जिलाधिकारी कार्यालय मिलने जा रहा है। करीब दो सौ साल पुराने ऐतिहासिक कलेक्ट्रेट भवन के ध्वस्त हो जाने के बाद प्रशासनिक गतिविधियां अलग-अलग भवनों में संचालित हो रही थीं। लेकिन अब डीएम उमेश मिश्रा के नेतृत्व में नए डीएम कार्यालय के निर्माण की दिशा में ठोस कदम उठाए जा रहे हैं।
शुक्रवार को डीएम उमेश मिश्रा ने लगातार दूसरे दिन निर्माण स्थल का निरीक्षण किया और भवन की दिशा, डिजाइन, प्रवेश द्वार की स्थिति जैसे महत्वपूर्ण पहलुओं पर गहन मंथन किया। उन्होंने लोक निर्माण विभाग को निर्देशित किया कि भवन की दो वैकल्पिक डिजाइनों में योजना तैयार कराई जाए, ताकि उपलब्ध भूमि और उपयोगिता के अनुसार सर्वश्रेष्ठ विकल्प पर जल्द निर्माण कार्य शुरू हो सके।
पुराने भवन का इतिहास और वर्तमान स्थिति
गौरतलब है कि मुजफ्फरनगर का पुराना कलेक्ट्रेट भवन, जो ब्रिटिश शासनकाल से संचालित था, 27 अगस्त 2023 को विश्राम गृह की छत गिरने की घटना के बाद असुरक्षित घोषित कर बंद कर दिया गया था। इसके बाद सुरक्षा कारणों से 26 अक्टूबर 2023 को पूरे भवन को ढहा दिया गया। तब से जिलाधिकारी का कार्यालय जिला पंचायत सभागार में संचालित हो रहा है, जबकि अपर जिलाधिकारी (एडीएम) का कार्यालय एनआईसी भवन में स्थानांतरित कर दिया गया।
मुज़फ्फरनगर में दलित युवक से मारपीट और जातिसूचक गालियों का आरोप, ASP और भीम आर्मी ने किया धरना
बजट और निर्माण एजेंसी
नए भवन के निर्माण के लिए लोक निर्माण विभाग द्वारा 2.60 करोड़ रुपये का प्रस्ताव शासन को भेजा गया था, जिसे 29 मार्च 2025 को स्वीकृति प्राप्त हुई। शासन ने 2 करोड़ 24 लाख 57 हजार रुपये की धनराशि स्वीकृत करते हुए कार्यदायी संस्था के रूप में प्रांतीय खंड ढहऊ को नामित किया है।
भवन का संभावित स्वरूप
निरीक्षण के दौरान सिटी मजिस्ट्रेट विकास कश्यप ने बताया कि प्रस्तावित नया डीएम कार्यालय दो मंजिला होगा। ग्राउंड फ्लोर पर डीएम का कार्यालय स्थापित किया जाएगा, जबकि पहली मंजिल पर एडीएम कार्यालय बनाया जाएगा। कार्यदायी संस्था के जेई अरविन्द कुमार ने बताया कि भूमि की माप का कार्य पूरा किया जा चुका है और आर्किटेक्ट से डिजाइन तैयार कराया जा रहा है।
विस्तृत विमर्श और योजनाएं
निरीक्षण के पश्चात डीएम ने जिला पंचायत सभागार में अधिकारियों के साथ बैठक कर भवन निर्माण से संबंधित विभिन्न सुझावों और योजनाओं पर विस्तार से चर्चा की। उन्होंने स्पष्ट किया कि भवन का नक्शा इस प्रकार तैयार हो जिससे प्रशासनिक कार्यों में सुगमता बनी रहे और आम जनता को भी सुविधा हो।
इस अवसर पर मौजूद रहे:
जिला पंचायत अध्यक्ष डॉ. वीरपाल निर्वाल, एडीएम प्रशासन संजय कुमार सिंह, एडीएम वित्त एवं राजस्व गजेन्द्र सिंह, सिटी मजिस्ट्रेट विकास कश्यप, नगर पालिका ईओ डॉ. प्रज्ञा सिंह, एक्सईएन अनिल राणा, जेई अरविन्द कुमार, नाजिर सुभाष राठी सहित अन्य अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित रहे।