मोरना। चौधरी कदम सिंह मेमोरियल आईटीआई कॉलेज ककराला में आयोजित एक भव्य कार्यक्रम के दौरान छात्रों को टैबलेट वितरित किए गए। यह वितरण उत्तर प्रदेश सरकार की तकनीकी शिक्षा को डिजिटल रूप में बढ़ावा देने की महत्वाकांक्षी योजना के अंतर्गत किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में पहुंचे मोरना ब्लॉक प्रमुख अनिल राठी ने छात्रों को टैबलेट वितरित किए और उन्हें तकनीकी शिक्षा के महत्व के बारे में जागरूक किया।
मेरठ के MIT इंजीनियरिंग कॉलेज में तुर्की की खातून का हुआ विरोध, कॉलेज ने मांगी माफी
मुख्य अतिथि अनिल राठी ने छात्रों को संबोधित करते हुए कहा कि आज का युग तकनीक का है और आईटीआई से जुड़कर युवा अपने भविष्य को एक नई दिशा दे सकते हैं। उन्होंने छात्रों को कौशल विकास को गंभीरता से लेने और अपने निर्धारित लक्ष्य की ओर निरंतर बढ़ते रहने का संदेश दिया। उन्होंने यह भी कहा कि सरकार द्वारा टैबलेट वितरण योजना का उद्देश्य युवाओं को तकनीकी रूप से सशक्त बनाना है, ताकि वे वैश्विक स्तर पर प्रतिस्पर्धा कर सकें।
मुज़फ्फरनगर में मंदिर जा रहे दंपति को ट्रक ने कुचला, दोनों की दर्दनाक मौत से गांव में छाया मातम
कॉलेज प्रबंधक चौधरी सचिन सरोहा ने कार्यक्रम में उपस्थित ब्लॉक प्रमुख का स्वागत माला पहनाकर और सम्मान चिन्ह भेंट कर किया। उन्होंने कहा कि डिजिटल उपकरण जैसे टैबलेट आज के दौर में छात्रों की शिक्षा का अहम हिस्सा बन चुके हैं, जो उन्हें ऑनलाइन अध्ययन एवं नई तकनीकों से जुड़ने में मदद करते हैं।
कर्नल सोफिया कुरैशी-विजय शाह मामले पर सुप्रीम कोर्ट में अगली सुनवाई 19 मई को
कॉलेज के प्रधानाचार्य विशाल रोशवॉल ने जानकारी दी कि इस अवसर पर कॉलेज के 33 छात्रों को टैबलेट वितरित किए गए। लाभान्वित होने वाले छात्रों में मनदीप तोमर, अमन, ऋतिक, प्रयास, हंस, प्रिंस पाल, सागर रोशवाल, उज्जव ठाकरान, उज्जवल, सन्नी, सावन, हर्षवर्धन, विवेक, सागर सोलंकी, हरिओम, सागर, कपिल, मयंक सहित अन्य छात्र शामिल रहे।
मुजफ्फरनगर में आइसक्रीम और आइसकैंडी के लिए गए सैंपल,25 किलो सड़े-गले फल मौके पर नष्ट
कार्यक्रम के दौरान छात्र-छात्राओं के चेहरों पर तकनीकी रूप से सशक्त होने की खुशी स्पष्ट दिखाई दी। कॉलेज प्रबंधन ने सरकार की इस पहल के लिए आभार व्यक्त करते हुए कहा कि ऐसे प्रयासों से ग्रामीण क्षेत्रों के छात्रों को भी गुणवत्तापूर्ण तकनीकी शिक्षा से जोड़ा जा सकता है।