देवबंद। जामिया कॉलेज ऑफ फार्मेसी में उत्तर प्रदेश फ्री टेबलेट स्मार्टफोन योजना के अंतर्गत टैबलेट वितरण कार्यक्रम में राज्यमंत्री कुंवर बृजेश सिंह पहुंचे। डॉक्टर अख्तर सईद और जामिया कालेज के स्टाफ ने बुके व फूल माला पहनाकर उनका ज़ोरदार स्वागत किया।
राज्यमंत्री द्वारा छात्र छात्राओं को टेबलेट व स्मार्टफोन वितरित किए गए। मीडिया से वार्ता करते हुए उन्होंने बताया कि प्रदेश की महत्वकांक्षी योजना है स्मार्टफोन और टेबलेट वितरण विगत वर्ष जब माननीय मुख्यमंत्री का देवबंद विधानसभा कि पवित्र धरा पर आगमन हुआ था।
इस कालेज के विद्यार्थियों को मुख्यमंत्री ने स्वयं अपने हाथों से टेबलेट और स्मार्टफोन का वितरण किया था। उन्होंने बताया उसी कड़ी में इस वर्ष जो इनके छात्र है जिनको सरकार कि योजना के अंदर टेबलटे और स्मार्ट फोन वितरण हुआ है। इसी कार्यक्रम के तहत आज में उन छात्रो को वितरण कराने के लिए मैं यहा आया हूं।