Friday, May 16, 2025

भारत-पाक के बीच सीजफायर 18 मई तक बढ़ा, पाकिस्तान सीमा पर तनाव कम करने के उपाय रहेंगे जारी

नयी दिल्ली – भारत और पाकिस्तान की सेनाओं ने सीमा पर तनाव कम करने के लिए परस्पर विश्वास के उपाय जारी रखने का निर्णय लिया है।

मुजफ्फरनगर में पुलिस चेकिंग में भाजपा नेता ने दिखाया सत्ता का रोब, पुलिस को दी गालियां, वीडियो वायरल

सेना ने गुरुवार देर शाम बताया कि दोनों देशों के सैन्य संचालन महानिदेशकों के बीच 10 मई को बनी सहमति और समझ को आगे बढ़ाने के लिए सीमा पर परस्पर विश्वास बढ़ाने के उपाय जारी रखने का निर्णय लिया गया है। सेना ने हालांकि यह स्पष्ट नहीं किया कि आज का यह निर्णय दोनों देशों के सैन्य संचालन महानिदेशकों की बातचीत के दौरान लिया गया या नहीं।

 

यूपी में 51 पीसीएस अफसरों में फेरबदल, शामली-सहारनपुर समेत कई जिलों में ADM बदले गए

इस बीच मीडिया रिपोर्टों में पाकिस्तान के हवाले से कहा जा रहा है कि दोनों देशों के सैन्य अधिकारियों के बीच आज बातचीत में सैन्य कार्रवाई आगामी रविवार तक स्थगित करने का निर्णय लिया गया है।हालांकि, भारतीय सेना ने इस संघर्षविराम की अवधि के बारे में कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं की है। भारतीय सेना ने केवल यह कहा है कि 10 मई को हुई DGMO वार्ता के अनुसार, सीमा पर सतर्कता के स्तर को कम करने और विश्वास बहाली के उपायों को जारी रखने का निर्णय लिया गया है।

भारत-पाक सीजफायर पर ट्रंप का यू-टर्न! बोले- ‘मैंने मध्यस्थता नहीं की, सिर्फ मदद की’

फिलहाल, यह संघर्षविराम सीमित अवधि के लिए है और इसकी भविष्य की दिशा 18 मई को होने वाली DGMO वार्ता के बाद स्पष्ट होगी। भारत का रुख स्पष्ट है कि आतंकवाद और सीमा पार से होने वाली गतिविधियों पर कोई समझौता नहीं किया जाएगा।

उल्लेखनीय है कि ऑपरेशन सिंदूर के बाद भारत और पाकिस्तान 10 मई को सैन्य कार्रवाई स्थगित करने पर सहमत हुए थे। इसके बाद दोनों देशों के सैन्य संचालन महानिदेशकों की सोमवार को हुई बातचीत में सैन्य कार्रवाई स्थगित रखने तथा सीमाओं और अग्रिम मोर्चों पर सैनिकों की संख्या में कमी करने पर सहमति व्यक्त की गई थी ।

- Advertisement -

Royal Bulletin के साथ जुड़ने के लिए अभी Like, Follow और Subscribe करें |

 

Related Articles

STAY CONNECTED

87,026FansLike
5,553FollowersFollow
153,919SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय