गाजियाबाद। गाजियाबाद पेरेंट्स एसोसिएशन की अध्यक्ष सीमा त्यागी के पुत्र व्योम त्यागी ने केंद्रीय विद्यालय कमला नेहरू नगर से हाईस्कूल परीक्षा में 90% से अधिक अंक प्राप्त कर स्कूल और अपने माता-पिता का नाम रोशन किया है। व्योम पढ़ाई के साथ-साथ खेलों में भी उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले बहुमुखी प्रतिभा के धनी छात्र हैं।
मुज़फ्फरनगर में दलित युवक से मारपीट और जातिसूचक गालियों का आरोप, ASP और भीम आर्मी ने किया धरना
व्योम त्यागी ने यह साबित कर दिया है कि पढ़ाई और खेल दोनों में उत्कृष्टता प्राप्त करना संभव है। जो अभिभावक मानते हैं कि बच्चे दोनों क्षेत्रों में एक साथ अच्छा प्रदर्शन नहीं कर सकते, उनके लिए व्योम एक प्रेरणादायक उदाहरण हैं। व्योम ताइक्वांडो में ब्लैक बेल्ट सेकंड डेन हैं और अब तक देशभर में आयोजित प्रतियोगिताओं में 52 से अधिक पदक जीत चुके हैं।
हाल ही में उन्होंने केवी रीजनल प्रतियोगिता में लगातार तीसरे वर्ष स्वर्ण पदक जीतकर नेशनल स्तर के लिए क्वालिफाई किया है। हाईस्कूल में बेहतरीन प्रदर्शन पर व्योम के माता-पिता ने उनकी सफलता पर प्रसन्नता व्यक्त की और विद्यालय के प्रधानाचार्य एवं शिक्षकों का आभार प्रकट किया।
मुजफ्फरनगर में बीजेपी नेता के भाई की स्कूटर चेकिंग पर बवाल: दरोगा-सिपाही होंगे लाइन हाजिर
उन्होंने उम्मीद जताई कि व्योम भविष्य में भी खेल और शिक्षा दोनों के क्षेत्र में देश और प्रदेश का नाम रोशन करेंगे।